Punjab

Punjab के लिए अच्छी खबर..CM Maan की पहल पर कई नामी कंपनियां करेंगी निवेश

पंजाब
Spread the love

सिफी टेक्नोलॉजी मोहाली जबकि JSW राजपुरा में लगाएंगी प्लांट

Punjab: पंजाब के लिए अच्छी खबर है। पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) की पहल पर कई नामी कंपलियां निवेश करेंगी। बता दें कि पंजाब में निवेश को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को सीएम मान मुंबई में थे। इस दौरान उन्होंने वहां पर कई उद्योगपतियों (Industrialists) से मीटिंग की। कई नामी कंपनियों (Renowned Companies) ने पंजाब में निवेश की इच्छा जताई है। यह दावा पंजाब सरकार की तरफ से किया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: नकली घी-दूध से सावधान..Maan सरकार ने जारी किया अलर्ट

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि सन फार्मा (Sun Pharma) ने अपने मौजूदा टौंसा प्रोजेक्ट के विस्तार की इच्छा जताई है। वहीं, सिफी टेक्नोलॉजी ने मोहाली में एआई आधारित हॉरिजॉन्टल डेटा सेंटर में 1500 करोड़ रुपए का निवेश करने का निर्णय लिया है। जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील ने 1600 करोड़ की लागत से 28 एकड़ में नया यूनिट स्थापित करेगा। आरपीजी ग्रुप ने पंजाब में दिलचस्पी दिखाई है।

सीएम मान (CM Maan) की पहले सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीईओ दामोदरन सतगोपन ये मीटिंग हुई। इसमें कंपनी ने मौजूदा टौंसा प्रोजेक्ट का विस्तार करने में रुचि दिखाई।

सीईओ दामोदरन सतगोपन (CEO Damodaran Satagopan) ने मुख्यमंत्री मान (CM Maan) को बताया कि फार्मा कंपनी का वार्षिक कारोबार 48,496 करोड़ रुपए है और वर्तमान में टौंसा बलाचौर (एसबीएस नगर) और मोहाली में परियोजनाएं क्रियाशील हैं।

उन्होंने कहा कि सन फार्मा इन-लाइसेंसिंग, एमएंडए और आउट-लाइसेंसिंग गतिविधियों के माध्यम से अपने कारोबार का विस्तार करने की इच्छुक है। उन्होंने यह भी कहा कि सन फार्मा विश्व प्रसिद्ध अकादमियों और संस्थानों के साथ संयुक्त उद्यम और अनुसंधान साझेदारी स्थापित करना चाहती है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Punjab में गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन महंगा.. नोटिफिकेशन जारी

राजपुरा में 28.17 एकड़ की खरीदी जमीन

इस दौरान जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) ने राज्य में जेएसडब्ल्यू. स्टील कोटिंग उत्पादों सहित 1600 करोड़ रुपए का और निवेश करने पर सहमति व्यक्त की। कंपनी के बिजनेस हेड अमरजीत सिंह दहिया और अश्विनी कुमार शर्मा ने बताया कि कंपनी कोटिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने विस्तार के लिए 1600 करोड़ रुपए की लागत से राजपुरा में मौजूदा प्लांट के पास 28.17 एकड़ जमीन खरीदी है।

बता दें कि पंजाब सरकार की ओर से निवेशकों को राज्य में लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने साल 2022 में जर्मनी का दौरा किया था। इसके बाद कई कंपनियों ने निवेश में रुचि दिखाई। राजपुरा समेत कई कंपनियों ने निवेश किया है। वहीं, टाटा लुधियाना में अपना प्लांट लगा रही है।