Special Train

कांवड़ियों के लिए अच्छी ख़बर..दिल्ली से हरिद्वार चलाई जाएगी 5 स्पेशल ट्रेन

उत्तराखंड दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Special Train: कांवड़ियों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि इस बार कांवड़ियों को यात्रा में किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाएगा। इन ट्रेनों में 4 ट्रेनों को हरिद्वार तक विस्तार दिया गया है। वहीं, पांच मेला स्पेशल ट्रेनों (Mela Special Trains) को भी चलाने का फैसला किया गया है। 14 रेलगाड़ियों का अतिरिक्त ठहराव (Extra Stop) के साथ कुछ गाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे भी जोड़े जाएंगे। आपको बता दें कि इस बार सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के कई डॉक्टरों पर गिरेगी गाज!..ऑर्गन ट्रांसप्लांट को धड़ल्ले से दे रहे थे अंजाम

Special Train
कांवड़ियों के लिए अच्छी ख़बर

उत्तर रेलवे (Northern Railway) के मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताबिक, हरिद्वार में आयोजित होने वाले कांवड़ मेले को ध्यान में रखते हुए 22 जुलाई से 19 अगस्त के बीच स्पेशल ट्रेनयों का परिचालन किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर और ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। इसके लिए तीन खाली रैक तैयार रखे गए हैं।

इन गाड़ियों के बढ़ा दिए गए रूट

दीपक कुमार के अनुसार दिल्ली जंक्शन (Delhi Junction) से शामली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 04465/66 को अब हरिद्वार तक चलाया जाएगा। यह गाड़ी 21 जुलाई से 3 अगस्त तक दिल्ली जंक्शन से हरिद्वार जाएगी, वहीं 22 जुलाई से 4 अगस्त तक हरिद्वार से वापस दिल्ली आएगी।

गाड़ी संख्या 04403/04 सहारनपुर दिल्ली जंक्शन स्पेशल ट्रेन को भी हरिद्वार तक चलाया जाएगा। यह गाड़ी 22 जुलाई से 3 अगस्त तक दिल्ली जंक्शन से हरिद्वार का चक्कर लगाएगी, जबकि 23 जुलाई से 4 अगस्त तक हरिद्वार से दिल्ली जंक्शन आएगी। मेला विशेष रेलगाड़ी के रूप में गाड़ी संख्या 04324 हरिद्वार से दिल्ली जंक्शन तक 29 जुलाई से 2 अगस्त के बीच चलेगी।

ये भी पढ़ेंः क्या डोनाल्ड ट्रंप ने खुद पर हमला करवाया? हमले का अनकट वीडियो देखिए

इसके साथ ही गाड़ी संख्या 04323 दिल्ली जंक्शन से हरिद्वार इस अवधि के दौरान जाएगी। गाड़ी संख्या 04330 ऋषिकेश से दिल्ली जंक्शन के बीच 29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान ही गाड़ी संख्या 04329 दिल्ली जंक्शन से ऋषिकेश के बीच चलेगी।