इंटर्न को अब 22 हजार रुपये मिलेंगे
Punjab News: पंजाब सरकार ने सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों (Dental Colleges) में कार्यरत इंटर्न, जूनियर रेजिडेंट्स और सीनियर रेजिडेंट्स के मानदेय में वृद्धि की घोषणा की है। इस फैसले से इंटर्न्स (Interns) का मासिक मानदेय 15,000 रुपये से बढ़ाकर 22,000 रुपये कर दिया गया है। जूनियर रेजिडेंट्स (Junior Residents) का वेतन 76,000 से 78,000 रुपये और सीनियर रेजिडेंट्स का वेतन 92,000 से 94,000 रुपये तक होगा। इस वृद्धि से सरकार पर सालाना 33.22 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने कहा कि वर्तमान में राज्य के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में 907 इंटर्न, 1,408 जूनियर रेजिडेंट और 754 सीनियर रेजिडेंट कार्यरत हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab में युवाओं के भविष्य की नई नींव, मान सरकार खेलों के जरिए गांवों में ला रही बदलाव
इंटर्न्स: मासिक मानदेय 15,000 रुपये से बढ़कर 22,000 रुपये।
जूनियर रेजिडेंट्स: पहले साल 76,000 रुपये, दूसरे साल 77,000 रुपये और तीसरे साल 78,000 रुपये (पहले 67,968 रुपये)।
सीनियर रेजिडेंट्स: पहले साल 92,000 रुपये, दूसरे साल 93,000 रुपये और तीसरे साल 94,000 रुपये (पहले 81,562 रुपये)।
स्वास्थ्य और शिक्षा पर सरकार का फोकस
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने कहा कि इस वृद्धि से राज्य के स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। मौजूदा वार्षिक व्यय 204.96 करोड़ रुपये से बढ़कर 238.18 करोड़ रुपये हो जाएगा, जो 33.22 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्शाता है। मंत्री चीमा ने स्वास्थ्य सेवाओं के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि हाल ही में शुरू की गई 10 लाख रुपये की बीमा कवर योजना भी जन कल्याण के प्रति सरकार के समर्पण को दर्शाती है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: गुजरात दौरे पर CM Mann, किसान-पशुपालक महापंचायत में अन्नदाताओं के हक में उठाई आवाज
बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का संकल्प
वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया कि पंजाब में स्वास्थ्य देखभाल ढांचे और सेवाओं के सुधार के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। यह कदम न केवल मेडिकल पेशेवरों को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाएगा।

