नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ऑटो-ई रिक्शा चलाने वालों के लिए अच्छी ख़बर

TOP स्टोरी Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Uttar Pradesh के नोएडा ( Noida) तथा ग्रेटर नोएडा ( Greater Noida) सहित पूरे गौतमबुद्धनगर ( Gautambuddhnagar) जनपद में दौड़ भाग कर रहे ऑटो और ई रिक्सा चालकों के लिए नोएडा के कमिश्नरेट पुलिस ने एक खास तरह के प्रोग्राम यानी की कार्यक्रम के माध्यम से जहां ऑटो और ई रिक्शा चालकों के सेहत का ध्यान रखा जाएगा। इन लोगों के बारे में और ज्यादा जानकारी भी जुटाई जाएगी।

जानकारी के लिए ये भी बता दें कि Noida Police कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर ही Noida सहित पूरे जनपद में रोड ऐक्सिडेंट के रोकथाम के लिए एक खास तरह के अभियान को चलाया जा रहा है। इसी अभियान के क्रम में शनिवार, 6जनवरी की सुबह 10 बजकर एनएमआरसी बस स्टैंड ( NMRC Bus Stand), Sector 37 traffic बूथ बॉटेनिकल गार्डन के पास पर प्रशासन के सहयोग से यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर द्वारा मेगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाना है। इस मेगा स्वास्थ्य कैंप में Noida के सारे ऑटो एवम रिक्शा चालकों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा।

ऑटो एवम ई रिक्शा चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ इस कैंप में उनका सत्यापन भी किया जाना है। इन्हें रोड सेफ्टी सैल द्वारा ऑटो/ ई रिक्शा चालकों के यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियम फॉलो करने के लिए जागरूक भी किया जाएगा। Noida की यातायात पुलिस ने मेगा स्वास्थ्य कैंप में ज्यादा से ज्यादा नंबर में ऑटो / ई रिक्शा चालक पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ के साथ यातायात नियमों की जानकारी प्राप्त करने की अपील भी की है।