उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
GDA Plots Scheme 2023 : अगर आप भी NCR में प्लॉट खरीदकर घर बनाना चाहते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) की प्लॉट स्कीम को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: पंचशील हाइनिस में फिर ‘हल्लाबोल’
ये भी पढ़ेंः आम्रपाली के 1100 फ्लैट ख़रीदारों को बड़ा झटका!
प्लॉटों की नीलामें में प्लॉट ऊंचे दामों पर बिकने से गाजियाबाद विकास प्राधिकर की भी लाटरी निकल गई है। आर्थिक तंगी के दौर से जूझ रहे जीडीए को उबारने में ऊंचे दाम पर बिके प्लॉट काफी अहम साबित होंगे। शनिवार को जीडीए सभागार में आयोजित हुई नीलामी में जीडीए ने 33 प्लॉट बेचे गए। इससे प्राधिकरण को कोष में 41 करोड़ रुपये का इजाफा होगा।
मधुबन-बापूधाम में औद्योगिक प्लॉट 1.22 लाख रुपये प्रति वर्गमीटर की दर पर बिका, जबकि इसका आरक्षित मूल्य 25600 रुपये प्रति वर्गमीटर था। मधुबन-बापूधाम के कोई भी औद्योगिक प्लॉट 82 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से कम नहीं बिका।
स्वर्ण जयंती पुरम में कितने में बिके प्लॉट?
इसके अलावा स्वर्ण जयंती पुरम में आवासीय भूखंड 87 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर की दर पर बिके, जबकि यहां न्यूनतम आरक्षित मूल्य 35 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर था। मधुबन-बापूधाम योजना में आवासीय भूखंड भी जीडीए ने 50-80 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर की दर पर बिके।
दो दिन की नीलामी में बेचे गए 47 भूखंड
GDA अपर सचिव सीपी त्रिपाठी (CP Triapthi)ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार दो दिन की नीलामी में 47 भूखंड बेचे गए। इससे प्राधिकरण के कोष में 53.50 करोड़ रुपये का इजाफा होगा। अब हर शुक्रवार को हिंदी भवन सभागार में नीलामी होगी। जीडीए ओएसडी सुशील चौबे ने बताया कि प्राधिकरण के भूखंड खरीदने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह है। यही कारण है कि काफी संख्या में लोग नीलामी में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं।
Read GDA, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi