Rajasthan: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, इस प्रतियोगी परीक्षा में 499 पद बढ़े, अब 6433 पदों पर होगी भर्ती
Rajasthan News: राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि राजस्थान (Rajasthan) की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) ने बुधवार को एक भर्ती परीक्षा में लगभग 499 पदों को बढ़ा दिया है। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) के इस फैसले से अब सरकार 6433 पदों पर भर्ती करेगी। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बीते दिनों पशु परिचर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया किया था। इस परीक्षा में पहले 5934 पद ही थे। लेकिन अब इस भर्ती में 499 और पदों को जोड़ दिया गया है। अब ऐसे में सरकार राजस्थान में 6433 पदों पर भर्ती होगी।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: मातृकुंडिया पहुंचे CM भजनलाल शर्मा, किसानों और युवाओं को लेकर कह दी बड़ी बात

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने इसकी जानकारी शेयर की है। कर्मचारी चयन बोर्ड के मुताबिक पशु परिचर भर्ती परीक्षा 2025 में अंतिम स्वीकृति दी गई। इसके मुताबिक, पशु परिचर भर्ती में 499 नए पद जोड़े गए हैं। अब कुल पदों की संख्या 6433 हो गई है (5934 + 499)।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से हो रही पशु परिचर भर्ती (Pashu Parichar Bhartee) में पद बढ़ाने की मांग पिछले कुछ समय से उठ रही थी। बोर्ड ने पिछले साल 5934 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। इसमें 17.64 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसकी भर्ती परीक्षा दिसंबर में ही हो गई है। अब सरकार ने पशु पालन विभाग में पशु परिचर के 499 पदों पर और मंजूरी दी है।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: विधानसभा में CM भजनलाल ने कांग्रेस को घेरा, बोले- एक भी भ्रष्टाचारी बचने नहीं पाएगा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस फैसले से युवाओं को खुशी का माहौल है। भजनलाल सरकार का कहना है कि यह कदम राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ा सहारा बनेगा। यह वृद्धि खासतौर पर उन उम्मीदवारों के लिए लाभकारी होगी जिन्होंने पिछले सालों में इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। अतिरिक्त पदों के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं के लिए नौकरी पाने का अवसर बढ़ेगा।

