Goa Night Club Fire

Goa Night Club Fire: गोवा के फेमस नाइट क्लब में कैसे लगी आग, 23 लोगों की मौत; CM ने दिए जांच के आदेश

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Goa Night Club Fire: गोवा के एक नाइट क्लब में शनिवार रात भीषण आग लग गई।

Goa Night Club Fire: गोवा के एक नाइट क्लब (Night Club) में शनिवार रात भीषण आग लग गई। नॉर्थ गोवा (North Goa) के अर्पोरा गांव में स्थित इस नाइट क्लब में लगी आग से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आग का कारण सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि उत्तर गोवा के अर्पोरा गांव में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक प्रसिद्ध नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से भीषण आग लग गई, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई। हादसा राज्य की राजधानी पणजी से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित मशहूर पार्टी वेन्यू बिर्च बाय रोमियो लेन में हुआ, जो पिछले साल ही शुरू हुआ था।

Pic Social Media

किचन में सिलेंडर फटने से शुरू हुई आग

पुलिस के अनुसार रात करीब 12 बजे के बाद क्लब के ग्राउंड फ्लोर स्थित किचन एरिया में काम करते समय अचानक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। जोरदार धमाके के बाद आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते पूरे क्लब को अपनी चपेट में ले लिया। रात 12:04 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड, पुलिस और एम्बुलेंस टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। आग अब पूरी तरह काबू में है और सभी 23 शव बरामद कर लिए गए हैं।

मृतकों में ज्यादातर किचन स्टाफ, तीन-चार पर्यटक भी शामिल

सीएम प्रमोद सावंत (CM Pramod Sawant) ने कहा कि मरने वालों में अधिकांश किचन स्टाफ के कर्मचारी थे, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा तीन से चार पर्यटक भी इस हादसे में जान गंवा बैठे। मौत के कारणों में तीन लोगों की जलकर मौत हुई जबकि बाकी 20 लोगों की मौत दम घुटने से हुई। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बंबोलिम स्थित गोवा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः Whatsapp: फ़ोन से SIM निकालते ही बंद हो जाएगा आपका Whatsapp, जानिए क्यों?

सीएम और स्थानीय विधायक मौके पर पहुंचे

सूचना मिलते ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और क्षेत्रीय विधायक माइकल लोबो घटनास्थल पर पहुंचे। सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के इलाज का जायजा लिया। विधायक माइकल लोबो ने कहा कि आग से कोई विदेशी पर्यटक प्रभावित नहीं हुआ।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सुरक्षा नियमों के उल्लंघन का आरोप, जांच के आदेश

मुख्यमंत्री ने प्रारंभिक जांच में पाया कि क्लब प्रबंधन ने अग्नि सुरक्षा के जरूरी नियमों का पालन नहीं किया था। उन्होंने कहा, ‘क्लब मैनेजमेंट के साथ-साथ उन अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने नियमों की अनदेखी कर क्लब को चलने की अनुमति दी।’ सीएम ने हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं। गोवा पुलिस और फायर विभाग की टीमें अभी भी मौके पर मौजूद हैं और सुरक्षा मानकों की पूरी पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः Bengaluru: बेंगलुरु में सॉफ़्टवेयर इंजीनियर का सुसाइड, वजह जान कर हैरान रह जाएंगे

पीक टूरिस्ट सीजन में बड़ा हादसा

गोवा में दिसंबर का महीना टूरिस्ट सीजन का पीक समय होता है। इस दौरान हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।