उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Rapidx: तेज रफ्तार में दौड़ने वाली ट्रेनों में शुमार और देश की पहली रीजनल रेल नमो रैपिडएक्स के स्टेशन से अब यात्रा मेट्रो स्टेशन भी जा सकेंगे। रैपिडएक्स से मेट्रो स्टेशन (Metro station) को जोड़ने की तैयारी चल रही है। इसके तहत रोपवे तैयार किया जा रहा है। रोपवे के डिजाइन के लिए आरआटीएस (RTS) और डीएमआरसी (DMRC) ने मिलकर प्लान तैयार कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः Railway News: दिल्ली जाने वाली वंदे भारत सहित ये ट्रेनें दो महीने के लिए कैंसल
ये भी पढ़ेंः Delhi:एक महीने तक दिल्ली के इन रूट पर रहेगा जाम..एडवाइज़री पढ़ें
अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। उम्मीद है कि आरआरटीएस के दूसरे चरण के पूरा होने के साथ ही इसे मेट्रो से जोड़ा जाएगा। आरआरटीएस का पहला चरण करीब 17 किलोमीटर लंबा है। पांच स्टेशनों वाला यह प्रोजेक्ट पहले फेज में पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में निजामुद्दीन से मेरठ के परतापुर तक रैपिडएक्स चलेगी।
आरआरटीएस और डीएमआरसी दोनों का प्लान है कि मेरठ रोड तिराहे पर स्थित हाईस्पीड ट्रेन के स्टेशन को नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से रोपवे के जरिए जोड़ा जाएगा। इस पूरे रूट का यह गाजियाबाद में पहला सेमी हाईस्पीड स्टेशन होगा, जिस मेट्रो से जोड़ा जाएगा। इसके शुरू होने से यात्रियों को लाभ होगा।
गाजियाबाद में देश की पहली रैपिड एक्स की शुरुआत 20 अक्टूबर को हो गई है। यह ट्रेन अभी साहिबाबाद से दुहाई के बीच दौड़ेने लगी है। इसके बाद अगले चरण में इसको मेरठ तक चलाया जाएगा। इसको लेकर काम काफी तेजी से चल रहा है। रैपिड रेल में कई शानदार सुविधाओं को शामिल किया गया है। रैपिड रेल के शुरू होने से दिल्ली से मेरठ तक यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी फायदा पहुंचेगा।
कैसे कर सकते हैं टिकट को बुक
आप मोबाइल एप्लीकेशन रैपिडएक्स कनेक्ट को डाउनलोड करके डिजिटल क्यूआर कोड बेस्ड टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं हर स्टेशन पर आप टिकट वेंडिंग मशीन की सहायता से भी टिकट को खरीद सकते हैं। इसके अलावा रैपिडएक्स का नेशनल कॉमन मोबलिटी कार्ड भी होगा। इसकी मदद से आप यात्रा कर सकते हैं। इस कार्ड में आप न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम 2000 हजार रुपये का रिचार्ज करवा सकते हैं।
कितना है किराया
रैपिड रेल का न्यूनतम किराया 20 रुपये है। अगर आप जनरल क्लास में साहिबाबाद से दुहाई तक की यात्रा करते हैं। ऐसे में आपको 50 रुपये का टिकट खरीदना होगा। प्रीमियम क्लास में यह किराया 100 रुपये होगा।