सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad News: गाजियाबाद के आम्रपाली रॉयल सोसायटी से दर्दनाक मामला सामने आया है। बीते रविवार को यूनियन बैंक (Union Bank) के रीजनल मैनेजर की मौत हो गई है। बता दें कि आम्रपाली रॉयल सोसायटी (Amrapali Royal Society) में रविवार सुबह यूनियन बैंक के रीजनल मैनेजर (Regional Manager) योगेश कुमार ने पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी है। मौके पर नोएडा पुलिस भी पंहुची। लेकिन पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Noida:HR मैनेजर ने की खुदकुशी..सुसाइड नोट में क्या लिखा
ये भी पढ़ेः Noida:283 पुलिसकर्मियों का होगा ट्रांसफर..दारोगा से लेकर कांस्टेबल शामिल
आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के वैभव खंड स्थित आम्रपाली रॉयल सोसायटी (Amrapali Royal Society) में रविवार सुबह यूनियन बैंक के रीजनल मैनेजर योगेश कुमार ने पंखे (Fans) से फंदा लगाकर जान दे दी है। परिवार के लोग उन्हें पंखे से उतारकर नोएडा के फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
योगेश सोसायटी के उर्वशी टावर में रहते थे
पुलिस के अनुसार रीजनल मैनेजर योगेश कुमार (Yogesh Kumar) सोसायटी के उर्वशी-1 टावर में रहते थे। वह मेरठ के यूनियन बैंक में तैनात थे। रात में उन्होंने परिवार के साथ खाना खाया। इसके बाद कमरे में सोने चले गए। सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पत्नी व अन्य सदस्य उन्हें उठाने पहुंचे। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने (To Knock) पर कोई आवाज न होने पर उन्हें शक हो गया। किसी तरह दरवाजा खोलकर परिवार के लोग उन्हें नोएडा के अस्पताल ले गए।
पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
नोएडा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर इंदिरापुरम (Indirapuram) पुलिस को सूचना दी। पुलिस उनके घर पहुंची तो कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह (Swatantra Kumar Singh) ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता किया जा रहा है। और रीजनल मैनेजर योगेश कुमार के परिवार से पूछताछ किया तो बताया कि योगेश का व्यवहार सामान्य था।