उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad News: गाजियाबाद के जीडीए में फ्लैट लेने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जीडीए के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट जल्द पूरा करने की योजना है। इन प्रोजेक्ट की फाइल जीडीए सचिव (GDA Secretary) ने तलब की, ताकि इनके निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करते हुए जल्द निर्माण पूरा कराया जा सके। जीडीए (GDA) की विभिन्न योजनाओं में कई प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है। यह प्रोजेक्ट कई साल से निर्माणाधीन हैं, इन प्रोजेक्टों को प्राधिकरण अभी तक पूरा नहीं कर सका है। इसी को लेकर जीडीए सचिव ने पिछले दिनों बैठक कर पूरी जानकारी ली थी। बैठक में उन्होंने सभी निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की फाइल तलब की, ताकि उनमें आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सके। इस संबंध में जीडीए सचिव को फाइले भी उपलब्ध हो गई हैं। अब वह सभी प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी कर रहे हैं। साथ ही इन प्रोजेक्ट की धीमी गति से चलने का मुख्य कारण भी तलाशा जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः DDA की लग्ज़री हाउसिंग स्कीम..5 कमरों के साथ टेरेस गार्डन
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक एडवाइज़री जारी..जरूर पढ़ें
इस विषय में जल्द ही समीक्षा बैठक भी की जाएगी। जिससे इस बैठक में सभी प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी अन्य अनुभागों और अधिकारियों से साझा की जा सके। जीडीए अधिकारी बताते हैं कि इनमें ज्यादातर प्रोजेक्ट वह है, जिनका अंतिम चरण में निर्माण का काम चल रहा है। इन्हें जल्द पूरा कर अन्य प्रोजेक्टों को आगे बढ़ाया जा सकेगा। जीडीए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है। जिसमें कुल 3,496 मकान बनेंगे। प्राधिकरण ने सभी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।
ये हैं निर्माणाधीन प्रोजेक्ट
मधुबन बापूधाम (Madhuban Bapudham) में निर्माणाधीन प्राधिकरण का कार्यालय, मधुबन बापूधान आरओबी, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच प्रोजेक्ट, बुनकर मार्ट, हापुड़ चुंगी से एलिवेटेड तक रोड पर यू टर्न, नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड आदि प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है। इन प्रोजेक्टों का निर्माण बीते तीन से चार साल से हो रहा है। वहीं, जीडीए का मधुबन बापूधाम में नया कार्यालय बन रहा है। जिसका निर्माण करने की अभी शुरूआत ही की गई है। जबकि एनपीआर के लिए फंड नहीं है।
अंतिम चरण में चल रहा इनका निर्माण
जीडीए के बुनकर मार्ट, मधुबन बापूधाम आरओबी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। अधिकारियों के मुताबिक इन प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे यह पूरी तरह तैयार हो सके। इसके साथ ही इन प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद अन्य प्रोजेक्टों पर भी फोकस किया जा सकेगा।