Ghaziabad

Ghaziabad: गाजियाबाद के डेढ़ लाख लोगों के लिए अच्छी ख़बर

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

Ghaziabad के डेढ़ लाख लोगों को मिलेगी राहत, होने जा रहा है यह काम

Ghaziabad: गाजियाबाद में रहने वाले डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) में बहुत ही जल्द जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन (Raj Nagar Extension) को जाममुक्त करने की योजना बन रही है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) 50 करोड़ रुपये की लागत से क्षेत्र में हम तुम रोड समेत चार सड़कें नए सिरे से बनाएगा। इसके लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। अब आगे की प्रक्रिया चल रही है।
ये भी पढे़ंः Delhi-मेरठ..ईस्टर्न पेरीफ़ेरल से सफ़र करने वाले कृप्या ध्यान दें

Pic Social Media

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन (Rajnagar Extension) में 63 से ज्यादा सोसाइटियां हैं, इन सोसाइटियों में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। इस क्षेत्र में एक मुख्य मार्ग है, जो जीटी रोड होते हुए एलिवेटेड से दिल्ली-मेरठ रोड (Delhi-Meerut Road) को कनेक्ट करता है। इस मार्ग पर वाहनों का सबसे अधिक दबाव रहता है। इस मार्ग से गाजियाबाद, मुरादनगर (Muradnagar) और मोदीनगर से हिंडन एयरफोर्स और एलिवेटेड रोड के माध्यम से दिल्ली नोएडा आने जाने वाले वाहन होकर जाते हैं। सुबह और शाम के समय इस मार्ग पर आए दिन जाम लग जाता है। मुख्य रूप से जाम की समस्या रिवर हाइट्स गोलचक्कर, अवध पैलेस और वीवीआईपी के पास रहती है।

इस मार्ग पर जाम की समस्या देखते हुए जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स (GDA Vice President Atul Vats) ने कहा कि हम तुम रोड समेत दूसरे चार मार्गों को तैयार करने के निर्देश दिए। इसे लेकर जीडीए ने सर्वे भी कर लिया है। वहीं, ये सड़कें बनने से वाहन चालकों को प्रमुख मार्ग की जगह कई दूसरे वैकल्पिक मार्ग भी मिल सकेंगे, जिससे मुख्य मार्ग पर वाहनों का दबाव कम हो सकेगा और लोगों को जाम नहीं मिलेगा। साथ ही राजनगर एक्सटेंशन, ग्राम सिकरोड, नूरनगर और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक सुगम होगा, जिससे क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार मिलेगी। जीडीए अधिकारी के अनुसार क्षेत्र का सर्वे करने के बाद चार सड़कों को चिह्नित किया गया है, जिनका निर्माण होगा। इन पर करीब 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

ये भी पढे़ंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इन दो सोसायटी में 20 हज़ार लोग पानी को तरस रहे हैं

Pic Social Media

मेरठ रोड से लेकर गांव तक पहुंचना होगा आसान

चार मार्गों के बनने से राजनगर एक्सटेंशन के प्रमुख मार्ग पर वाहनों का दबाव काफी कम हो जाएगा। फिर वाहन एलिवेटेड रोड से उतरकर दूसरे मार्गों का प्रयोग करते हुए मेरठ रोड तक पहुंच सकेंगे। ऐसे में प्रमुख मार्ग पर ट्रैफिक जाम की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी। साथ ही राजनगर एक्सटेंशन के आसपास स्थित गांवों की कनेक्टिविटी भी बेहतर हो जाएगी। इसके साथ ही 3 सड़कें और बनाने की भी योजना है। इसमें मुख्य रूप से आउटर रिंग रोड, मॉर्डन स्कूल रोड, एनपीआर के रुके हुए काम को पूरा करवाने की दिशा में काम चल रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

यह सड़कें बनेंगी विकल्प

मेरठ रोड से आउटर रिंग रोड तक 24 मीटर चौड़ी हम तुम रोड बनाई जाएगी। ऐसे में दिल्ली मेरठ रोड से वाहन राजनगर एक्सटेंशन की प्रमुख सड़क की जगह इस मार्ग का भी प्रयोग कर सकेंगे। इस मार्ग की लंबाई 2,700 मीटर होगी। सड़क के साथ ही सीवर और नाली भी बनाई जाएगी। इसकी लागत 26.42 करोड़ होगी। इसके साथ ही सिकरोड गांव के पीछे 900 मीटर जमीन को लेकर निर्माण कार्य रुका था, लेकिन अब जमीन मिलने से 900 मीटर लंबी सड़क का काम शुरू हो सकेगा। 45 मीटर चौड़ी सड़क के साथ सीवर और ड्रेनेज का काम भी होगा। इस प्रोजेक्ट पर 19.76 करोड़ खर्च किए जाएंगे। 2 अन्य 18 मीटर चौड़ी सड़कें भी बनाई जाएंगी, जिनमें से एक रोड बंधा रोड से नूर नगर गांव को जोड़ेगी। इसकी लंबाई 930 मीटर होगी, जिस पर 2.42 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 18 मीटर चौड़ी दूसरी रोड रिवर हाइट्स हाई-राइज कॉम्प्लेक्स के पीछे से जोड़ी जाएगी।

अतुल वत्स, उपाध्यक्ष, जीडीए के अनुसार राज नगर एक्सटेंशन के मेन रोड को जाम फ्री बनाने के लिए दूसरे सड़क मार्ग तैयार होंगे। सर्वे होने के बाद अब प्रथम चरण में चार सड़कें तैयार कराई जाएंगी। इसका निर्माण होने से लोगों को राहत मिलेगी।