Ghaziabad

Ghaziabad: गाजियाबाद के नंदग्राम में प्लॉट लेने वालों को GDA ने दी अच्छी खबर

Trending गाज़ियाबाद
Spread the love

Ghaziabad: नंदग्राम में प्लॉट खरीदने वालों के लिए GDA की सौगात

Ghaziabad News: गाजियाबाद के नंदग्राम योजना में प्लॉट खरीदने (Buy a Plot) वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने पी और बी पॉकेट में नवसृजित भूखंडों के विद्युतीकरण (Electrification) का कार्य शुरू कर दिया है। इन भूखंडों को नीलामी के जरिए बेचा गया था और अब वहां तेजी से आवासीय निर्माण (Residential Construction) कार्य चल रहा है। GDA ने जून तक यह कार्य पूरा कर विद्युत निगम को सौंपने का लक्ष्य तय किया है, जिसके बाद यहां बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

41 प्लॉटों में जल्द पहुंचेगी बिजली

GDA के मुताबिक, पी पॉकेट के 9 और बी पॉकेट के 41 प्लॉटों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। विद्युतीकरण कार्य के तहत पोल और केबिल बिछाने का काम शुरू हो चुका है। जीडीए अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह (Pradeep Kumar Singh) ने कहा कि ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग का कार्य भी विद्युत निगम द्वारा पूरा कर लिया गया है। साथ ही, पार्क और सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इससे निर्माण कर रहे और बसने की योजना बना रहे लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलने लगेंगी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा-नोएडा के लाखों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी

सिटी फॉरेस्ट के पुनर्विकास को लेकर मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक

इसके अलावा, सिटी फॉरेस्ट (City Forest) के समग्र पुनर्विकास को लेकर शनिवार को मंडलायुक्त एवं GDA अध्यक्ष डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद ने प्राधिकरण के सभागार में एक अहम बैठक की। इस दौरान परामर्शदाता संस्था द्वारा विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया। बैठक में उन्होंने सिटी फॉरेस्ट को केवल पर्यावरण अनुकूल ही नहीं, बल्कि जन-सामान्य के लिए अत्याधुनिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

मॉडल अर्बन फॉरेस्ट के रूप में किया जाएगा विकसित

GDA के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि इस पार्क में जिप लाइनिंग, ट्रैकिंग ट्रेल्स, बोटिंग, डेकोरेटिव लाइटिंग जैसी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। यह पार्क मॉडल अर्बन फॉरेस्ट के रूप में स्थापित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में आई बाढ़ के कारण सिटी फॉरेस्ट में पूर्व में किए गए विकास कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो गए थे। इस कारण इसके पुनर्विकास की समग्र योजना तैयार की गई है।

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: खोड़ा कॉलोनी में स्वास्थ्य सेवा की नई क्रांति- Jeevan Sparsh Hospital में अत्याधुनिक CT Scan विभाग का शुभारंभ 3 जून को…

इस बैठक में जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह, अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह और ओएसडी कनिका कौशिक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।