Ghaziabad: 10 साल बाद सस्ते फ्लैट की स्कीम..पढ़िए पूरी डिटेल

Trending गाज़ियाबाद
Spread the love

Ghaziabad News: गाजियाबाद में अपनी विभिन्न योजनाओं के लिए आवास विकास परिषद (Housing Development Council) ने फ्लैटों की कीमतों में 42 फीसदी तक की कटौती की है। बेहतर कनेक्टिविटी और एनएच-9 के पास बनी गंगा, यमुना और हिंडन योजना (Hindon Scheme) में बायर्स ने निवेश किया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Ghaziabad News: इंदिरापुरम समेत इन सोसायटी का हैंडओवर देगा GDA..

Pic Social Media

आवास विकास परिषद को करीब 10 साल के लंबे इंतजार के बाद गाजियाबाद में चल रहीं अपनी विभिन्न योजनाओं में पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया है। इसका बड़ा कारण फ्लैटों की कीमतों में 42 प्रतिशत तक की कटौती किया जाना तो है ही, साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी भी एक बड़ी वजह है।

परिषद की तरफ से फ्लैटों (Article) की बुकिंग के लिए खोले गए रजिस्ट्रेशन में सबसे अधिक बायर्स ने एनएच 9 के पास बनी गंगा, यमुना और हिंडन योजना के फ्लैटों में निवेश किया है। साथ ही वसुंधरा सेक्टर-15 की शिखर एन्क्लेव योजना को भी शानदार रेस्पॉन्स मिला है।

कनेक्टिविटी ने खींचा ध्यान

गाजियाबाद की जिन दो योजना में खरीददार ने सबसे ज्यादा फ्लैटों की बुकिंग की है, उनमें बेहतर कनेक्टिविटी (Connectivity) बड़ी वजह है। अधिकारियों ने बताया कि शिखर एन्क्लेव योजना नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद स्टेशन से बेहद करीब है। वहीं, सिद्धार्थ विहार योजना एनएच-9 से सटी हुई है। दोनों की कनेक्टिविटी बेहतर है, इसकी वजह से वहां ज्यादा फ्लैटों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

सिद्धार्थ विहार योजना

सिद्धार्थ विहार योजना (Siddharth Vihar Scheme) के गंगा, यमुना व हिंडन आवासीय स्कीम के फ्लैटों में खरीददार ने सबसे अधिक बुकिंग कराई है। इनमें अभी तक 60 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं जबकि 250 लोगों ने जानकारी ली है। इन योजनाओं के एनएच 9 से सटे होने के चलते बायर्स ने इनमें निवेश के प्रति इच्छा जताते हुए रजिस्ट्रेशन कराया है।

यहां वन, टू, थ्री फोर बीएचके के अलावा पेंट हाउस कैटेगरी के फ्लैट भी हैं। इसके अलावा इस योजना में ब्रह्मपुत्र और ईडब्ल्यूएस फ्लैट भी हैं। यहां फ्लैटों की कीमत अलग-अलग कैटेगरी में 12 लाख से शुरू होकर एक करोड़ 10 लाख रुपये तक है।

शिखर एन्क्लेव योजना

वसुंधरा सेक्टर-15 में यह प्रॉजेक्ट नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद (Sahibabad) स्टेशन के बेहद करीब है। इसकी वजह से यहां पर भी बायर्स ने फ्लैट खरीदने के लिए बुकिंग कराई है। इसके अलावा यहां 150 लोगों ने क्योरी भी की है। यहां पर टू और थ्री बीएचके फ्लैट हैं, जिनमें 42 पर्सेंट तक फ्लैटों के दाम कम कर दिए गए हैं। टू और थ्री बीचएके फ्लैट की कीमत 78 लाख और एक करोड़ 2 लाख रुपये तक है।

मंडोला योजना

दिल्ली सहारनपुर हाईवे से लगी इस योजना में खरीददार का रिस्पॉन्स (Response) ठंडा है। हालांकि यहां फ्लैटों की कीमत काफी कम होने के बावजूद बायर्स कुछ वजहों से निवेश नहीं कर रहे हैं। यहां 100 बायर्स ने साइट विजिट किया लेकिन दूरी और सुविधाएं कम होने के चलते रुचि नहीं दिखाई। यहां पर आसरा, सपना, गुलमोहर आवासीय योजना के फ्लैट हैं। इनकी कीमत 8 लाख से लेकर 37 लाख रुपये तक है।

आपको इस तरह मिलेगी छूट

25 या उससे अधिक ग्रुप में फ्लैटों की बुकिंग करने पर 5 पर्सेंट की छूट दी जा रही है।
आवंटन के बाद 60 दिन में एक साथ फ्लैट की पूरी कीमत देने पर 5 पर्सेंट की छूट मिलेगी।
15 दिसंबर तक कर सकते हैं फ्लैट के लिए आवेदन, 30 को लकी ड्रा से होगा आवंटी का चयन।
फ्लैट बुकिंग के लिए आवेदन करने के लिए www.upavp.in पर लॉग इन कर सकते हैं।
इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18001805333 और 05222236803 पर संपर्क कर सकते हैं।

संपत्ति प्रबंधक सुनील शर्मा (Sunil Sharma) ने बताया है कि आज के समय में कनेक्टिविटी हर बायर्स को चाहिए। इसे देखते हुए वसुंधरा और सिद्धार्थ विहार योजना में ज्यादा बायर्स ने फ्लैट का रजिस्ट्रेशन कराया है। जहां तक मंडोला योजना का सवाल है, यह योजना अभी नई है। यह भविष्य में गाजियाबाद की सबसे शानदार योजना बनकर उभरेगी। अभी यहां इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम किया जा रहा है। इसी योजना के अंदर से दिल्ली सहारनपुर हाइवे गुजर रहा है, इसका लाभ भी बायर्स को मिलेगा।