Ghaziabad

Ghaziabad: होटल के बंद कमरे में इंजीनियर की लाश, आख़िर हुआ क्या था?

Trending गाज़ियाबाद
Spread the love

Ghaziabad News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया है।

Ghaziabad News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया है। बता दें कि शक्ति खंड-3 स्थित वन मॉल के पास एक OYO होटल के कमरे में 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) रजत प्रताप भाटी का शव फंदे से लटका मिला। यह घटना 5 नवंबर 2025 को सामने आई, जब होटल स्टाफ को संदेह हुआ और पुलिस को सूचना दी गई। रजत मेरठ (Meerut) के सेक्टर-1 रक्षा विहार का रहने वाला था और नोएडा सेक्टर-63 की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। वह नोएडा सेक्टर-53 के एक पीजी में रहता था। पढ़िए पूरा मामला…

Pic Social Media

तीन दिन से होटल में ठहरा था इंजीनियर

जानकारी के मुताबिक, रजत दो नवंबर को इंदिरापुरम के शक्ति खंड-3 स्थित होटल में ठहरा था। शुरुआत में उसने कमरा नंबर 205 बुक किया था, लेकिन चार नवंबर को उसने कमरा नंबर 203 में शिफ्ट कर लिया। बुधवार सुबह जब होटल स्टाफ ने कमरे का दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कमरे में शराब की बोतलें और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिले

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दोनों कमरों की तलाशी ली, तो 205 नंबर कमरे में चार-पांच शराब की बोतलें और 203 नंबर कमरे में एक बोतल मिली। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन, रजत का मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया गया है, जिनकी जांच की जा रही है।

Pic Social Media

ट्रेडिंग में नुकसान और लोन का दबाव?

पुलिस के अनुसार, रजत को लगभग एक लाख रुपये मासिक वेतन मिलता था, लेकिन वह ऑनलाइन ट्रेडिंग का शौकीन था। बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में उसने ट्रेडिंग में काफी नुकसान झेला था और कई ऑनलाइन लोन कंपनियों से उधार लिया था। इन कंपनियों द्वारा भुगतान के लिए दबाव बनाए जाने की बात भी सामने आई है।

ये भी पढ़ेंः Noida: इन सेक्टर्स में मिल रहे हैं सस्ते घर, पढ़िये डिटेल

तीन घंटे के लिए होटल में आई थी महिला दोस्त

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि तीन नवंबर को रजत की एक महिला मित्र उससे मिलने होटल आई थी। वह भी उसी कंपनी में काम करती है और नोएडा सेक्टर-51 में रहती है। सूत्रों के मुताबिक, वह लगभग तीन घंटे तक होटल के कमरे में रुकी और फिर लौट गई। बताया जा रहा है कि वह रजत को शराब और ट्रेडिंग छोड़ने की सलाह दिया करती थी।

परिवार ने जताई साजिश की आशंका

सूचना मिलते ही रजत के परिवार वाले होटल पहुंचे। रजत के चाचा ने आरोप लगाया कि एक युवती उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी। परिवार ने कहा कि रजत किसी आर्थिक या व्यक्तिगत तनाव में था और उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

ये भी पढ़ेंः UPI: UPI से धड़ाधड़ पेमेंट करने वाले ये ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए

पुलिस जांच जारी, सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। दो नवंबर से पांच नवंबर तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नोट: यदि आपके या किसी परिचित के मन में खुदकुशी का विचार आ रहा है, तो तुरंत मदद लें। आप भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 1800-233-3330 या टेलीमानस हेल्पलाइन 1800-911-4416 पर संपर्क कर सकते हैं। यहां आपकी पहचान गोपनीय रखी जाती है और विशेषज्ञ मानसिक सहायता प्रदान करते हैं। याद रखिए – जान है तो जहान है।