Noida News: नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा अथॉरिटी ने अपने क्षेत्र में बिना मंजूरी के हुए निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की शुरूआत कर दी है। यहां अवैध रूप से बन चुकी बड़ी-बड़ी इमारतों को अथॉरिटी (Noida Authority) अवैध घोषित कर रही है। पिछले 3 दिनों के अन्दर 100 से ज्यादा बड़ी इमारतें अवैध घोषित की जा चुकी हैं। इनमें ज्यादातर में व्यवसायिक गतिविधियां (Commercial Activities) चल रही हैं। कई में शोरूम तो कई में नामी ब्रैंड के आउटलेट खुले हुए हैं। अथॉरिटी की ओर से इन इमारतों पर यह बिल्डिंग अवैध है लिखवाया गया है। इसके साथ ही, नोटिस भी जारी कर दी गई है। अथॉरिटी अधिकारियों के मुताबिक अवैध निर्माण करने वालों ने खुद अगर निर्माण नहीं तोड़ा तो अथॉरिटी की तरफ तुड़वाया जाएगा। इसकी भी तैयारी शुरू कर दी गई है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Noida: ज़ेवर एयरपोर्ट के पास हॉस्पिटल, स्कूल और कई सुविधाएं..पढ़िए डिटेल
अथॉरिटी के भू-लेख विभाग (Land Records Department) और वर्क सर्कल की ओर से बिल्डिंग को अवैध घोषित करने की कार्रवाई सबसे ज्यादा सेक्टर-49 बरौला में हुई है। यहां पर विश्वकर्मा रोड किनारे अथॉरिटी के चिह्नित एरिया में 4 खसरा की जमीन पर कई इमारतें बन गई हैं। यही नहीं यहीं पर एक आश्रम की बताई जा रही जमीन की खरीद-फरोख्त तेजी से पीछे के दिनों में हुई है।
इसके बाद बेखौफ बिल्डिंग तेजी से बनाकर तैयार कर दी गई। अब अथॉरिटी ने कार्रवाई शुरू कर दी है तो हड़कंप मच गया है। यहां पर लगभग 200 से ज्यादा छोटे-बड़े अवैध निर्माण हो चुके हैं। अथॉरिटी अधिकारियों ने जानकारी दी कि पूरे अथॉरिटी एरिया में जहां पर भी इस तरह से इमारतें बनाई गई हैं उनको अवैध चिह्नित किया जा रहा है। इसका ठप्पा तैयार करवाकर सभी वर्क सर्कल को दे दिया गया है और यह कार्रवाई करवाई जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Noida: ज़ेवर एयरपोर्ट के पास हॉस्पिटल, स्कूल और कई सुविधाएं..पढ़िए डिटेल
ठप्पा कोई मिटाएगा तो होगा एफआईआर
पिछले दिनों नोएडा अथॉरिटी ने 5-7 इमारतों पर पेंट से यह लिखवाया था कि यह बिल्डिंग अवैध है। लेकिन अथॉरिटी की इस चेतावनी को अवैध बिल्डिंग बनाने वालों ने मिटवा दिया। अब अथॉरिटी ने जो ठप्पा लगाने की शुरुआत की है। अथॉरिटी अधिकारियों ने कहा कि अगर यह ठप्पा कोई मिटाएगा तो उसके खिलाफ एफआईआर करवाई जाएगी।