29 Aug 2023 Ka Rashifal..12 राशियों की सबसे सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि दिल्ली NCR

किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

आज आपका राशिफल कैसा होगा। किस राशि के जातकों को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

मेष राशि((Aries)–  मेष राशि वालों के लिए सप्ताह का पहला दिन सामान्य रहेगा। धन संबंधी या अन्य बड़ी योजनाएं आज सोच-समझकर बनाएं, अन्यथा नुकसान हो सकता है। निवेश या अन्य लेन-देन के लिए आज आप जिस पर भरोसा करेंगे वही आपको धोखा दे सकता है। लोग अपना हित साधने के लिए आपके साथ बहुत मधुर व्यवहार करेंगे, जल्दबाजी में किसी की बातों में न आएं, अन्यथा बाद में मन दुखी होगा

वृष राशि (Tauras)–  आज कार्यस्थल पर कुछ मौके आपके हाथ लगेंगे जिसका आप फायदा उठाएंगे. नए व्यापार में निवेश करने की प्लानिंग बना सकते है. डाइबटिक पेशेंट को कुछ समस्या हो सकती है. फैमिली में हंसी-खुशी का माहौल बना रहेगा. लाइफ पार्टनर की बातों को समझेंगे जिससे रिश्तो में मिठास आएगी. आर्टिस्ट, स्टूडेंट्स के कठिन प्रयास से जीवन में कई सारे सकारात्मक बदलाव आएंगे.

मिथुन राशि (Gemini) आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा और किसी परिजन से किए हुए वादे को आज पूरा करेंगे। आपकी किसी बात पर जीवनसाथी आपसे रूठ सकती है, जिसमें आपको उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी। आपकी संतान के विवाह में आ रही समस्या के लिए अपनी किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। साझेदारी में किसी काम को करने की शुरुआत करें, नहीं तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगी।

कर्क राशि(Cancer)   आज का दिन जातक का लाभदायक रहने वाला है। शुभ प्रसंग घटने पर मानसिक रूप से निश्चिन्त रहेंगे। कार्यक्षेत्र पर आज अन्य दिनों की तुलना में कम मेहनत से अधिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे। धन लाभ विलंब से सही लेकिन होगा जरूर। व्यापार में विस्तार कर सकते हैं। सेहत में आपकी गलती से शिथिलता आएगी। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आप नया घर खरीदने का विचार कर सकते हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। छात्रों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है।  

सिंह राशि (Leo)   आज का दिन आप रोज से बेहतर बिताएंगे। आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा। आपको दोस्तों के साथ मनोरंजन के अवसर मिलेंगे। आप अपने प्रोफेशनल तथा पारिवारिक जीवन में सक्रिय बने रहेंगे। आप अपनी व्यवसायिक योजनाओं में नए बदलाव करेंगे। जिससे आपको आपके व्यवसाय में प्रगति देखने को मिलेगी। समाज में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आज आपके साथ नए ग्राहक जुड़ेंगे। कार्यों में आपको परिवार का सहयोग मिलेगा।

कन्या राशि((Virgo)   घर हो या कार्यस्थल, आप हर जगह जीत हासिल करेंगे, चाहे फिर वह कोर्ट कचहरी हो या ऑफिस में किसी से विवाद। काम पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। आज साधारण व्यवहार के दम पर कोई काम नहीं निकाल पाएंगे, लेकिन उल्टा व्यवहार कर धमकी देकर अपनी इच्छा पूरी कर लेंगे, इससे आपके आस-पास के लोगों को काफी परेशानी हो सकती है।

तुला राशि (Libra) –    समय का पहिया बदलेगा, नौकरी में बदलाव ला सकता है. बिजनस में कुछ परिर्वतन लाने के बारे में आप विचार कर सकते है. सर दर्द से आप परेशान रहेंगे. सेहत को लेकर अर्लट रहें. दोस्तों और घर-परिवार के साथ यात्रा का प्लान बन सकता है. जीवनसाथी के साथ हो रही गलतफहमी दूर होगी. स्टूडेंट्स और र्स्पोट्स पसर्न अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए उनको अपने क्षेत्र में एकाग्रता से जूट जाना होगा तब ही वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे.

वृश्चिक राशि (Scorpio)   दिन आज सुविधा संपन्‍न होगा और आपको हर काम को करने में मन के अनुकूल परिणाम प्राप्‍त होगा।करियर के मामले में सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन व्यापारिक कार्यों में अच्छे परिणाम दर्शाने वाला है और आज आपको मन के अनुकूल परिणाम प्राप्‍त होंगे। हर काम में आपका मन लगेगा और आपको भाग्‍य का साथ मिलेगा। बिल्डर्स और रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारी अच्छा कारोबार करते देखे जाएंगे।

धनु राशि (Sagittarius)   आज का दिन जातक का आनंदमय रहने वाला है। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहेगा। सोची हुई योजनाएं आज क्रियान्वित करेंगे। उसमें लाभ प्राप्त होगा। पुराने मित्रों के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं। रिश्तेदारों से शुभ समाचार प्राप्त होगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। आंखों में दर्द जलन हो सकती है, सतर्क रहें।

मकर राशि (Capricorn)-  आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। परिवार के लोगों का आपके प्रति विश्वास बढ़ेगा। आप अपनी योजनाएं समझाने में कामयाब रहेंगे। माता-पिता आपकी बातों से बहुत प्रभावित होंगे। ऑफिस में आपका अच्छा प्रदर्शन रहेगा, बॉस आपके कार्यों की तारीफ करेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। समाज में आपका प्रभाव बढ़ेगा। सोशल मीडिया के माध्यम से आज आपको कोई अच्छी जानकारी प्राप्त होगी। जीवनसाथी से आज मनपसंद उपहार मिलेगा, जिससे आपको प्रसन्नता होगी। आपसे मिलने कोई दोस्त आपके घर आ सकते हैं।

कुंभ((Aquarius)   कुंभ राशि वालों को सप्ताह के पहले दिन बहुत उम्मीदें रहेंगी, दिन भर की व्यस्तता के बाद शाम को संतुष्टि मिलेगी। दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी, जिस वजह से हर कार्य को एक एक करके पूरा करेंगे और शत्रु भी आपकी प्रशंसा करेंगे। किसी का गारंटर बनने के प्रसंग भी आएंगे, हो सके तो इससे बचने का प्रयास करें, अन्यथा बाद में धन और समय दोनों की बर्बादी होगी।

मीन राशि(Pisces)  आज के दिन आपका मन अध्यात्म के कार्यों की ओर अग्रसर रहेगा और आप परिवार में सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। यदि आपने कार्यक्षेत्र में कोई परिवर्तन किया, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा और परिवार में लोग आपकी किसी बात का विरोध करेंगे, जिससे आपको समस्या तो होगी, लेकिन आपको उसे समझने की कोशिश करनी होगी। आपको पुराने रीति रिवाजों को अपनाकर नई राह पर चलेंगे, जिससे संतान को खुशी होगी।

Disclaimer-  इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना को महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की रहेगी।

READ: Aaj ka rashifal-dainik rashifal-Rashifal-rashifal 2023-aaj ki shubh disha-aaj ka rahu kaal-rashifal today-hindi rashifal-2023 rashifal-29 August rashifal-29 August 2023 ka rashifal-rashifal 29 August 2023

Note: ( कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)