टेलीकॉम कंपनियों के नियामक ट्राई ने अपनी सिफारिश में कहा कि “कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन” ( सीएनएपी) अनुपूरक सेवा के तहत मोबाइल फोन की स्क्रीन पर कॉल करने वाले का नाम प्रदर्शित करने की व्यवस्था जल्द से जल्द शुरू की जाए।
यदि सबकुछ सही रहा तो आप अब फोन पर किसी न्यू नम्बर के कॉल को रिसीव करने से पहले उसका नाम देख सकेंगे। दूरसंचार, नियामक ट्राई ने टेलीकॉम नेटवर्क में काल करने वाले व्यक्ति का नाम फोन स्क्रीन पर दिखाने वाली सेवा शुरू करने की सिफारिश की है।
ट्राई ने की सिफारिश
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ( ट्राई) ने अपनी सिफारिश में कहा कि “कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन” अनुरूपक सेवा के तहत मोबाइल फोन की स्क्रीन पर कॉल करने वाले का नाम प्रदर्शित हो जाएगा। वहीं, ये सुविधा ग्राहक के अनुरोध पर ही सभी टेलीकॉम कंपनियां मुहैया करवाएंगी। इस सुविधा के शुरू होने पर अक्सर आने वाली अननोन नंबर्स से कॉल छुटकारा पाने में काफी मदद मिलेगी। सीएनपी सुविधा चालू होने पर ग्राहक अपने फोन की स्क्रीन पर कॉलर का नाम देख पाएंगे।
कैसे शुरू होगी ये सुविधा
ट्राई ने कहा की सरकार को एक नियमित डेट के बाद भारत में बेचे जाने वाले सभी फोन में सीएनएपी सुविधा उपल्पध कराने के लिए टेलीकॉम कंपनियों को उपयुक्त निर्देश जारी करना चाहिए। मोबाइल फोन कनेक्शन लेते समय भरे जाने वाले ग्राहक आवेदन पत्र में दिए गए नाम एवम पहचान विवरण का इस्तेमाल सीएनएपी सर्विस के दौरान किया जा सकता है।