Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir:) एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर टीम इंडिया के ही पूर्व खिलाड़ी श्रीसंत (Sreesanth) से भिड़ गए जिसके बाद से गौतम गंभीर को आलोचना चारो तरफ होने लगी है। लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends Cricket League) में गौतम गंभीर और एस श्रीसंत के बीच मैदान पर हुई लड़ाई अब बाहर चुकी है। श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर एक के बाद कई वीडियो पोस्ट कर कई आरोप लगाए हैं। जिसके बाद मामला और गंभीर बनता जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः मैक्सवेल-हेड को पछाड़ ICC प्लयेर ऑफ द मंथ बनेंगे मोहम्मद शमी!
ये भी पढ़ेंः T-20 क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा,सूर्या-बिश्नोई बने NO-1
दरअसल यह पूरा मामला शुरू हुआ सूरत में खेले गए इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबले में। लीजेंड्स लीग क्रिकेट का यह एलिमिनेटर मैच था। तब इस दौरान गंभीर और श्रीसंत के बीच बहस हुई।
श्रीसंत ने आरोप लगाते हुए कहा कि
मैंने उनके लिए एक भी बुरे शब्द या अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है। मैंने केवल इतना कहा, आप क्या कह रहे हैं? आप क्या कह रहे हैं? वास्तव में, मैं व्यंग्यात्मक तरीके से हंसता रहा क्योंकि वह कह रहे थे तुम एक फिक्सर हो, गालियां दी और फिक्सर कहते रहे।’
गंभीर ने इस पूरे बवाल पर पहला रिएक्शन दिया है। गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह हंसते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जब पूरी दुनिया अटेंशन के पीछे भाग रही तो आप मुस्कुराओं।’ गौतम गंभीर अपने इस पोस्ट के माध्यम से यह कहना चाह रहे हैं कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट में उनको लेकर श्रीसंत जो कुछ भी कह रहे हैं वह सिर्फ अटेंशन पाने के लिए है।
गौरतलब है कि गौतम गंभीर अक्सर मैदान पर तीखी बहस करते रहते है और उन्होंने आईपीएल 2023 में विराट कोहली से भी जमकर लड़ाई बीच मैदान पर की जिसके जिसके बाद विराट और गंभीर को उस गर्मा-गरमी के लिए जुर्माना भी भरना पड़ा।