NDTV को लेकर बड़ी खबर, जानना जरूरी है

TV
Spread the love

अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी (Gautam Adani) मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) के मालिक बनने के करीब पहुंच गए हैं। उनके पास एनडीटीवी की 29.18 फीसदी हिस्सेदारी है। अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अडानी ग्रुप खुली पेशकश लेकर आई है। अडानी का कहना है कि एनडीटीवी को खरीदना बिजनस नहीं बल्कि जिम्मेदारी (responsibility) है।

PIC-सोशल मीडिया

अडानी ने फाइनेंशियल टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही। एनडीटीवी के प्रमोटर प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय हैं। उनके पास करीब कंपनी की 32 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है। रॉय दंपति का कहना है कि अडानी ग्रुप ने एनडीटीवी को खरीदने के बारे में उनसे कोई बात नहीं की थी। विपक्ष ने आशंका जताई है कि अडानी के मालिक बनने से एनडीटीवी की संपादकीय नीति प्रभावित होगी।

अडानी ने कहा कि आजादी का मतलब है कि अगर सरकार ने कुछ गलत किया है तो आप कहेंगे की यह गलत है। साथ ही अगर सरकार कुछ अच्छा कर रही है तो आपके पास इसे अच्छा कहने का भी साहस होना चाहिए। अडानी ने कहा कि उन्होंने एनडीटीवी के मालिक और फाउंडर प्रणय रॉय को एक्विजशन पूरा होने पर चेयरमैन बने रहने को ऑफर दिया है। एनडीटीवी की स्थापना 1988 में की गई थी। 2005 में प्राइवेट इक्विटी फर्म General Atlantic ने कंपनी में आठ फीसदी हिस्सेदाी 116 करोड़ रुपये में खरीदी थी।

((नवभारत टाइम्स के सहयोग से))

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *