नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
G20 Summit: देश की राजधानी दिल्ली G20 Summit की मेजबानी के लिए तैयार है। शहर को सजाने-संवारने का काम तेजी से हो रहा है। वहीं, G20 Summit में आने वाले सभी खास मेहमानों के लिए महंगी और लग्जरी कारें मंगवाई जा रही हैं। विश्व के बड़े बिजनेस डेलीगेट्स और राष्ट्र अध्यक्षों के लिए लग्जरी गाड़ियों की फ्लीट विदेशों से आ रही हैं।
इंडियन टूरिस्ट एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के एक्जीक्यूटिव मेंबर इकबाल सिंह का कहना है कि लक्जरी गाड़ियों की मांग की पूर्ति के लिए दूसरे राज्यों की ट्रैवल एजेंसियों से सीधे संपर्क किया जा रहा है।
pic-social media
दिल्ली में जी20 के समय जितनी भी टॉप लग्जरी कारें हैं इनकी डिमांड दो गुना बढ़ गई है। इनमें सबसे ज्यादा मर्सिडीज की मेबैक और जीएलएस की डिमांड सबसे अधिक है। इन कारों में सभी मेहमानों के लिए सुख – सुविधा का इंतजाम भी पूरी तरह से किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में ग्रीन कॉरिडोर..10 मिनट में हॉस्पिटल पहुंचेंगे मरीज
मर्सिडीज की मेबैक कारों को G20 में विदेशी मेहमानों के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके फीचर की जबरजस्त तारीफें हो रही हैं, जिसमें आगे हाथ बढ़ाते ही कार का डोर खुल जाएगा। इतना ही नहीं आपके हाथ के इशारे से सनरूफ खुल जाएगा।
कई राज्यों में मंगाई जा रही कारें
लक्जरी कार की डिमांड इतनी ज्यादा है कि दिल्ली इसे पूरा नहीं कर पा रहा है। इसलिए दिल्ली के अलावा राजस्थान , पंजाब, महाराष्ट्र जैसे प्रदेशों से महंगी लग्जरी गाड़ियों मंगवाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा-Noida के लिए मुसीबत..सिंतबर में 3 दिन दिल्ली में लॉकडाउन
इतना है किराया
इन लग्जरी कार के किराए की बात करें तो ये लाखों में है। G20 में मर्सिडीज मेबैक जैसी कार का किराया तकरीबन 2.5 लाख रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक है।