Noida में विकास की फ़ुल स्पीड..ग्रामीण नौकरी दे रहे हैं: डॉ. महेश शर्मा

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा में विकास की फुल स्पीड पकड़ी हुई है। वहीं गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ग्रामीण लोगों को नौकरी दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए टिकट दिया है। नोएडा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मुद्दों पर महेश शर्मा ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) की सौगात मिल जाएगी।
ये भी पढ़ेः आपके साथ और सहयोग से ही यूपी का विकास: डॉ. महेश शर्मा

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के पहले चरण का नामांकन चल रहा है। वेस्ट यूपी की 8 सीटों के लिए पहले चरण में मतदान होगा। वेस्ट यूपी के गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर एक बार फिर बीजेपी ने मौजूदा सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) पर भरोसा जताया है। लगातार तीसरी बार बीजेपी ने डॉ. महेश शर्मा को चुनाव में उतारा है।

पार्टी ने आप पर एक बार फिर भरोसा जताया है, इसे आप कैसे देखते हैं?

मैं भारतीय जनता पार्टी का एक सिपाही हूं। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मुझे गौतमबुद्ध नगर में काम करने का मौका मिला है। पार्टी ने जिस तरह से मुझ पर भरोसा जताया है, मेरी कोशिश रहेगी कि वह आगे भी कायम रहे। गौतमबुद्ध नगर के 26 लाख मतदाताओं को केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं और विकास कार्यों का फायदा मिले, यही मेरा अगला लक्ष्य है।

बीते 5 साल में आपके सबसे महत्वपूर्ण कार्य कौन-कौन से हैं?

पार्टी जिस तरह की जिम्मेदारी हम जैसे कार्यकर्ता को देती है, हम उसका निर्वहन करते हैं। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में 115 हजार करोड़ की लागत से अनेक विकास कार्य पूरे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर एयरपोर्ट इसी साल जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। 30,000 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट बनकर तैयार हो रहा है।

खुर्जा में 11 हजार करोड़ की लागत से 1,320 मेगावाट क्षमता वाला टीएचडीसी पावर प्लांट बनकर लगभग तैयार है। 11,000 करोड़ की लागत से प्रमुख राजमार्ग ईस्टर्न पेरिफरल बना। 8,000 करोड़ लागत वाले मेरठ एक्सप्रेसवे और गाजियाबाद, अलीगढ़ एक्सप्रेसवे से दादरी, सिकंदराबाद और खुर्जा की मुख्य सड़कों को जोड़ा गया।

इसके साथ ही डीएनडी (DND) से सेक्टर 15-ए के सामने जाम से मुक्ति के लिए 800 करोड़ की लागत से चिल्ला रेगुलेटर एलिवेटेड रोड का निर्माण हुआ है। ग्रेटर नोएडा में 289 करोड़ की लागत से पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान की स्थापना की गई। 98 करोड़ की लागत से नोएडा के सेक्टर-62 में देश का पहला पाक कला संस्थान स्थापित किया गया। 80 करोड़ की लागत से पर्थला सेतु का निर्माण किया गया है। इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मेट्रो के काम मुख्य हैं।

नोएडा के विकास में ग्रामीणों की मुख्य भूमिका रही

नोएडा के विकास में यहां के ग्रामीणों (Villagers) की मुख्य भूमिका रही है। किसानों की मांगों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा बनाई गई कमेटी चुनाव बाद अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी। सरकार को रिपोर्ट मिलने के बाद इस समस्या का भी समाधान हो जाएगा।

नोएडा में लाखों फ्लैट बायर्स की समस्या का हुआ निदान

फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) की समस्याओं का निदान हो चुका है। जिन फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हो रही थी, नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कैंप लगाकर रजिस्ट्री करवा रहे हैं। इसके बाद भी जो बिल्डर पैसे जमा नहीं कर रहे हैं, उनसे पैसे जमा कराने के लिए हमारे अधिकारी लगातार संपर्क में हैं। उनकी रजिस्ट्री भी जल्द बिल्डर के पैसे जमा होने के बाद शुरू कर दी जाएगी।

नोएडा में ग्रामीण जॉब करने वाले नहीं, जॉब देने वाले बने हैं

ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सशक्त बनाया गया है। नोएडा में ग्रामीण जॉब करने वाले नहीं, जॉब देने वाले बने हैं, ग्रामीणों पर हमें गर्व है। प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण योजनाएं हमारे सभी ग्रामीण भाइयों तक पहुंच रही हैं।

पहले की सरकारों ने निरंकुश बिल्डर को ठीक करने के लिए कोई काम नहीं किया था। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बिल्डरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जहां हादसे हुए हैं, वहां पुलिस ने सख्त से सख्त कार्रवाई की है और कार्रवाई आगे भी होती रहेगी।

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को कितनी बड़ी चुनौती मानते हैं?

देश और गौतमबुद्ध नगर की जनता पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी महाशक्ति देखने के सपने को पूरा करना चाहती है। जनता भी जानती है कि देश की कमान पीएम मोदी के हाथों में सुरक्षित है। इंडिया गठबंधन का कोई भी प्रत्याशी पीएम मोदी के लिए कोई चुनौती नहीं है।