Delhi में JEE, NEET की फ्री कोचिंग: ऐसे मिलेगा एडमिशन..पढ़िए डिटेल

Trending एजुकेशन दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

JEE And NEET Free Coaching: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) एनडीएमसी स्कूलों के मेधावी छात्रों को जेईई मेन्स, जेईई एडवांस्ड और नीट की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग (Free Coaching) देगी। तनाव मुक्त रहने के लिए स्टूडेंट्स के लिए मनोविज्ञान सेशन का भी आयोजन किया जाएगा। कोचिंग के लिए छात्रों (Students) का चयन परीक्षा के जरिए किया जाएगा। एनडीएमसी ने कोचिंग क्लास शुरू करने के लिए टेंडर (Tender) भी जारी कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Jobs In India: दिल्ली में होमगार्ड के लिए निकलीं 10 हजार से भी ज्यादा वेकेंसी, देखें डिटेल

Pic Social Media

दिल्ली के युवाओं को जेईई और नीट (JEE and NEET) की फ्री कोचिंग मिलेगी। इसकी योजना दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) बना रही है। एनडीएमसी की योजना अपने स्कूलों और नवयुग स्कूलों में पढ़ने वाले 100 मेधावी बच्चों को फ्री में जेईई और नीट की कोचिंग की सुविधा देना है। परिषद कोचिंग सेंटर्स के साथ साझीदारी में 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए 2 साल की एकीकृत कक्षा चलाएगी।

इस कदम का मकसद मेधावी और योग्य छात्रों (Eligible Students) को समान अवसर प्रदान करना है। प्रारंभिक वर्ष में जेईई और नीट की कोचिंग के लिए 50-50 बच्चों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद धीरे-धीरे स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ाई जाएगी।

इन शर्तों पर खुलेगा कोचिंग सेंटर

एनडीएमसी ने कोचिंग क्लासेज (Coaching Classes) शुरू करने के लिए टेंडर जारी किया है। जिसके लिए कोचिंग संस्थान बोली लगाएंगे। एनडीएमसी की ओर से जारी टेंडर में एक महत्वपूर्ण शर्त यह है कि कोचिंग का कम से कम एक केंद्र दिल्ली (Central Delhi) में, एनडीएमसी के आसपास खोला जाना चाहिए। जिसमें सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं जैसे कि परिसर, पुस्तकालय आदि होना चाहिए।

जानिए कैसे होगा कोचिंग के लिए छात्रों का चयन?

आपको बता दें फ्री कोचिंग में दाखिले के लिए छात्रों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Tests) के आधार पर होगा। इसे कोचिंग सेंटर की ओर से आयोजित किया जाएगा। एनडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया है कि कोचिंग संस्थान योजना के माध्यम से चुने गए छात्रों और उनके द्वारा सीधे नामांकित छात्रों के बीच कोई अंतर नहीं कर सकते। छात्रों को प्रतिष्ठित मनोवैज्ञानिकों के माध्यम स्टडी मैटेरियल (Study Material) प्रदान करने होंगे। मॉक टेस्ट और मनोवैज्ञानिक सेशन आयोजित करने होंगे।