FNG Expressway: फरीदाबाद से यूपी का सफर होगा आसान, होने जा रहा है यह काम
FNG Expressway: फरीदाबाद से उत्तर प्रदेश जाने वाले लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि एनसीआर के शहर फरीदाबाद (Faridabad) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है। फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा दोनों शहरों को जोड़ने वाली फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे (FNG Expressway) योजना को हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने मंजूरी प्रदान कर दी है। इसका नक्शा भी पास हो गया है। जल्द ही इस परियोजना पर काम भी शुरू हो जाएगा। शुक्रवार को हरियाणा के बजट पर चर्चा को लेकर बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री विपुल गोयल ने यह अहम जानकारी दी।
ये भी पढे़ंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी..3 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

अधिकारियों के अनुसार, फरीदाबाद (Faridabad) से हर दिन लगभग एक लाख लोग नौकरी और दूसरे कामों के लिए नोएडा-गाजियाबाद आवाजाही करते हैं। फरीदाबाद-नोएडा (Faridabad-Noida) के बीच यमुना होने के कारण अभी कोई सीधी सड़क नहीं है। ऐसे में लोगों को नोएडा आने-जाने के लिए सड़क मार्ग से दिल्ली कालिंदीकुंज होकर जाना पड़ता है। आगरा नहर के साथ बनी इस सड़क पर सुबह-शाम जाम होने के कारण वाहन चालकों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
नोएडा प्राधिकरण ने बनाई थी योजना
उत्तर प्रदेश की नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने लगभग 20 साल पहले एफएनजी की योजना बनाई थी। इस योजना का मुख्य मकसद शहरों के बीच की दूरी कम करना है। बहरहाल, उतर प्रदेश सरकार ने अपने इलाके में इसके लिए सड़क का निर्माण भी काफी हद तक कर दिया है, लेकिन हरियाणा सरकार की तरफ से इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया था।
ये भी पढे़ंः Aiims Report: फ़ास्ट फ़ूड खाने और बच्चों को खिलाने वाले पहले एम्स की रिपोर्ट पढ़ लीजिए
ईएसआई में ट्रॉमा सेंटर के लिए बजट आवंटित
आपको बता दें कि फरीदाबाद स्मार्ट सिटी (Smart City) में 500 बेड का ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने ईएसआई अस्पताल को 500 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित कर दिया है। प्रेस वार्ता में मंत्री ने इसको लेकर जानकारी दी। एक सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि यह ट्रामा सेंटर ईएसआई कार्ड धारकों के साथ ही आम लोगों के लिए भी होगा। ट्रॉमा सेंटर बनने के बाद जिले की स्वास्थ्य सेवाएं काफी बेहतर होंगी।
यमुना पर 600 मीटर लंबा बनेगा पुल
विपुल गोयल ने बताया कि गांव लालपुर के पास यमुना पर 600 मीटर लंबा पुल भी बनाया जाएगा। इस पर आने वाली लागत हरियाणा और उत्तर प्रदेश 50-50 फीसदी वहन करेंगे। इस पर जल्द काम शुरू होगा।

सरकार को यह रूट भेजा था
लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रकाश लाल ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर मंजूरी के बाद सरकार को सेक्टर 28 अमृता अस्पताल से गांव ददसिया होते हुए यमुना पर एक 500 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। यही रूट सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है।
पलवल मेट्रो के लिए रिपोर्ट तैयार
विपुल गोयल ने बताया कि हरियाणा सरकार कनेक्टिविटी पर तेजी से काम कर रही है। इसी क्रम में फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच रेपिड मेट्रो जल्द चलाई जाएगी। हरियाणा सरकार ने बजट में प्रावधान भी किया है। बल्लभगढ से पलवल के बीच मेट्रो चलाने के लिए सर्वे रिपोर्ट करीब करीब बन गई है।

