Noida News: Noida में देसी – विदेशी फूलों की प्रदर्शनी एक बार फिर से लगने जा रही है। वहीं, इन फूलों की महक दिल्ली एनसीआर ( Delhi NCR) तक की जनता महसूस कर सकती है। बसन्त उत्सव के नाम पर आयोजित होने वाला ये प्रोग्राम तीन दिन का होगा। बसंत उत्सव के दौरान फ्लावर्स व बागवानी से संबंधित प्रतियोगताओं का भी आयोजन किया जाना है। प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को भी Noida के प्राधिकरण की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित करेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
वहीं, Noida के सेक्टर 21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम ( Noida Stadium) के रामलीला ग्राउंड ( Ramleela Ground) में 23 फरवरी से 36 वा वार्षिक नोएडा पुष्प प्रदर्शनी 2024 का आयोजन होने जा रहा है। वहीं, नोएडा के प्राधिकरण एवम फ्लोरीकल्चर सोसाइटी नोएडा का ये सामूहिक आयोजन उद्यान प्रेमियों को नोएडा ही नहीं आस पास के जगहों के लोगों को भी आकर्षित करता है। तीन दिवसीय इस उत्सव में फूलों की अनगिनत किस्मों के साथ साथ कैक्टस, फलों, बोनसाई एवम साबियान इत्यादि का भी प्रदर्शन किया जाना है।
pic: social media
इसी के साथ ही नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस पुष्प प्रदर्शनी में उत्तर रेलवे, न्यू दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, दक्षिणी दिल्ली, भारतीय थल सेना, भारत पेट्रोलियम, एडोब सिस्टम, दिल्ली पब्लिक स्कूल, यमुना एक्सप्रेस वे, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस उत्सव में शामिल होंगे। यहां 80 से अधिक स्टाल उद्यान प्रेमियों के स्वागत के लिए तैयार है।
इनमें 38 नर्सरी शामिल है और कुछ तो कल्पियोंग और भीमताल से आ रहे हैं। खाद्य, पौधा, बीज, खेती के तरह तरह के औजार, कीटनाशक गमले सहित अन्य सभी कुछ तो मिलेंगे। वहीं यहां पर फूलों से राम मंदिर के मॉडल को भी तैयार किया गया है।
पुष्प प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण उद्यान एवम लैंड स्केपिंग प्रतियोगिता, रंगोली, सब्जियों पर नक्काशी कला, चित्रकला प्रतियोगिता, कैक्टस और सकुलेस्ट्स, वर्टिकल गार्डन एवम इकेबाना आदि के साथ नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग द्वारा स्पॉट गार्डन श्रेणी में जैपनीज गार्डन को भी तैयार किया जाएगा।
आगे उन्होंने ये भी बताया कि इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम 23 फरवरी एवम 24 फरवरी की शाम को 6:30 बजे से आयोजित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत कथक नृत्य तथा लाफ्टर कॉमेडियन द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा।