सिगरेट पीने वाले अक्सर दूसरों की बालकनी में सिगरेट के बट फेंक देते हैं। इस बात से अनजान कि इसका क्या नुकसान हो सकता है। ऐसी ही खबर नोएडा एक्सटेंशन के गौर सिटी से सामने आई है। जहां 5th एवेन्यू में एक फ्लैट में अचानक आग लग गई। कुछ देर में ही आग ने विकराल रूप ले लिया और उसकी लपटें खिड़कियों से बाहर दिखने लगीं। इसके बाद सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम और सिक्योरिटी ने तेजी दिखाते हुए आग पर किसी तरह काबू पा लिया।
गौर सिटी सोसाइटी के 5 एवेन्यू के जी-ब्लॉक में प्रदीप कंबोज अपने परिवार के साथ 5 वे फ्लोर पर रहते हैं। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह करीब 10 बजे उनका परिवार किसी काम से बाहर गया हुआ था और घर का ताला लगा हुआ था। उसी दौरान उनके घर में आग लग गई और यह आग इतनी तेजी से फैली कि थोड़ी देर में ही आग ने विकराल रूप ले लिया और इसकी लपटें खिड़कियों से बाहर दिखनी शुरू हो गई। जैसे ही पड़ोसियों ने फ्लैट में आग के विकराल रूप को देखा तो तुरंत इसकी सूचना सिक्योरिटी को दी गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मेंटेनेंस विभाग की टीम और सिक्योरिटी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और आग लगने की सूचनाब फ्लैट के मालिक प्रदीप कम्बोज को दी गई वह भी मौके पर पहुंच गए।
हालांकि इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। लेकिन उनके फ्लैट में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि फ्लैट की बालकनी में सिगरेट फेंकने से मुमकिन है कि आग पहले कपड़े और फिर धीरे-धीरे घर के अंदर पहुंच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।