बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) से आ रही है। जहां कल देर रात(6 सितंबर) 12 बजे टावर B12A के बेसमेंट में आग लग गई। ये वो वक्त था जब सोसायटी के ज्यादातर लोग श्री कृष्ण जन्माष्टमी देखने बाहर निकले हुए थे। इस बीच लगी आग कि वजह से टावर में हड़कंप मच गया। आग बुझाने की कोशिशें शुरू हुई। हालांकि कुछ देर के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दरअसल आग बेसमेंट में मौजूद कूड़े के ढेर में लगी थी।
ये भी पढ़ें: Supertech इकोविलेज-1…गोविंदा आला रे
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ दिन पहले बैचलर किराएदारों ने घर खाली किया और कूड़ा कमरे में छोड़कर चले गए। जिसके बाद टावर इंचार्ज ने कूड़ा बेसमेंट में डलवा दिया। जिसकी शिकायत लोगों ने CSO से भी की थी। लेकिन कूड़ा हटवाने की जगह वहीं पड़ा रहा। वो तो गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया
ये भी पढ़ें: Supertech इकोविलेज-1 में जन्माष्टमी की धूम
आरोपों के मुताबिक
१—बेसमेंट में आग बुझाने के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी।
२—कोई भी सीनियर (फायर डिपार्टमेंट) से आदमी ड्यूटी पर नहीं था ।
३—कोई कैमरा नही लगा है बेसमेंट मैं जिससे आग लगने का कारण पता लग सके।
४— एस्टेट मेनेजर को बैंचलर किराएदारों से कई बार फ्लैट खाली करवाने को कहा गया लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
यही नहीं..स्थानीय निवासियों के मुताबिक अग्निशमन विभाग के अनुसार, सुपरटेक प्रबंधन को खामियों को पूर्ण करने के लिए कई बार नोटिस के माध्यम से चेतावनी दी जा चुकी है। लेकिन कोई भी सकारात्मक कदम सुपरटेक द्वारा नहीं उठाए जाने पर, विभाग द्वारा सीजेएम व्यायालय में सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।