Noida News: नोएडा की सोसायटी में AC ब्लास्ट (AC Blast) का मामला बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन किसी न किसी सोसाइटी में AC ब्लास्ट हो रहा है। ताजा मामला सामने आया है नोएडा के थाना 113 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 74 स्थित सुपर केपटाउन सोसाइटी (Super Cape Town Society) से। सोसाइटी के 11वीं मंजिल के फ्लैट में लगी इस आग में कोई घायल नहीं हुआ है। जबतक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, उससे पहले ही सोसायटी के अग्नि सुरक्षा तंत्र ने आग पर काबू पाने में सफल हो गया।
ये भी पढ़ेंः अगले 6 महीने में बदल जाएगी Noida की सूरत..पढ़िए अच्छी ख़बर
अधिकारियों ने जानकारी दी कि रात में नोएडा की एक हाई ग्रुप हाउसिंग सोसायटी (High Group Housing Society) के एक फ्लैट में एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। यह घटना सेक्टर 74 स्थित सुपरेटक केपटाउन सोसायटी में 11वीं मंजिल के फ्लैट में रात लगभग 8.45 बजे हुई। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौधरी ने जानकारी दी कि फ्लैट की बालकनी में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। दमकल की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले सोसायटी के अग्नि सुरक्षा तंत्र और कर्मियों ने आग बुझा दी।
ये भी पढ़ेंः Noida के इस बिल्डर की संपत्ती कुर्क करने का आदेश जारी..निवेशकों में हड़कंप
लोट्स बुलेवार्ड सोसायटी में भी हुई थी ऐसी घटना
आपको बता दें कि इस घटना से पहले नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोट्स बुलेवार्ड सोसायटी में एसी फटने के कारण आग लग गई थी। इस आग ने विकराल रूप ले लिया था और दूसरे फ्लैट्स को अपनी चपेट में ले लिया था। इस घटना से सोसायटी में हड़कंप मच गया था। मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया था।
नोएडा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
गर्मी के मौसम में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट या एसी फटने की वजह से हर दिन आग लगने का मामला सामने आ रहा है। इसको रोकने के लिए नोएडा पुलिस ने आम जनता के लिए एक सलाह जारी की थी। इसमें कहा गया है कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आग और विद्युत ऑडिट महत्वपूर्ण हैं।
एडवाइजरी में बताया गया है कि एयर कंडीशनर को लगातार नहीं चलाया जाना चाहिए। इसके बजाय, उन्हें नियमित अंतराल पर बंद किया जाना चाहिए और ओवरहीटिंग और उसके बाद आग लगने के जोखिम को रोकने के लिए नियमित रूप से सर्विस की जानी चाहिए।