Farmers Protest: किसान आंदोलन के कारण राजधानी दिल्ली से लेकर नोएडा के कई इलाकों में भारी जाम देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में नोएडा (Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad) की सीमाएं राजधानी ले लगती है। कई बार जब प्रदर्शनकारियों को दिल्ली (Delhi) में घुसने नहीं दिया जाता तो वो यूपी की इन सीमाओं पर ही बैठ जाते हैं और अपना विरोध प्रदर्शन करने लगते हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा से कई किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में मार्च निकालने का फैसला किया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, इसे देखते हुए दिल्ली से लगने वाली नोएडा की सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा की गई है।
ये भी पढ़ेंः Noida में अवैध प्लॉट लेने वालों के सपनों पर बुलडोज़र!
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (नोएडा), विद्यासागर मिश्रा और सहायक डीसीपी मनीष मिश्रा चिल्ला बॉर्डर पर ही हैं और वहां काफी फोर्स भी तैनात है। डीसीपी (ट्रैफिक), अनिल कुमार यादव नोएड-दिल्ली बॉर्डर पर आने वाली गाड़ियों को चेक करवा रहे हैं। इसके कारण ट्रैफिक पर दबाव काफी बढ़ गया है।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने आंदोलन को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। यातायात पुलिस ने लोगों से निवेदन किया है कि वो नोएडा से दिल्ली जाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मेट्रो का प्रयोग करें। मालवाहक वाहनों पर रोक लगाया गया है। नोएडा पुलिस की ओर से कहा गया है कि यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन पूरी तरह से बंद है।
जानिए कैसे पहुंचे दिल्ली
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि जो वाहन चालक चिल्ला बॉर्डर या उसके आसपास से दिल्ली जाना चाहते हैं वो सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 होते हुए संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से दिल्ली जा सकते हैं।
यमुना एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला लोग जेवर टोल से खुर्जा की तरफ उतरकर जहांगीरपुर होकर दिल्ली जा सकते हैं।
पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाले यात्री सिरसा पर उतरकर दादरी, डासना होकर जा सकते हैं।
डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्म सिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर 18 होकर एलीवेटेड रोड का प्रयोग कर जा सकते हैं।
इसके साथ ही कालिन्दी बॉर्डर से महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 होते हुए दिल्ली जाया जा सकता है।
कई जगहों पर वाहनों की लंबी लाइन
दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर (Chilla Border) पर यातायात बंद किया गया है। चिल्ला बॉर्डर पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइने देखने को मिल रही हैं। डीएनडी पर जाम वाहनों की लंबी लाइनें हैं। किसानों के दिल्ली चलो मार्च के बीच गाजीपुर बॉर्डर पर भी ट्रैफिक जाम जैसे ही स्थिति है। यहां लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर यातायात बाधित है। ट्रैफिक जाम होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसके अलावा सिंधू बॉर्डर के पास भी जाम जैसी ही स्थिति है।