Noida News: नोएडा में एक बार फिर से किसानों ने अथॉरिटी पर हमला बोल दिया है। बता दें कि नोएडा (Noida) के किसानों ने 10 प्रतिशत आबादी के भूखंड (Plot), 64.7 प्रतिशत मुआवजा सहित दूसरी मांगों को लेकर एक बार फिर नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के खिलाफ तालाबंदी की तैयारी में हैं। नोएडा के तमाम गांवों के किसान सेक्टर-5 स्थित बारातघर पर इकट्ठा होकर पैदल मार्च करते नोएडा अथॉरिटी पहुंचे और धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ेंः Noida जैसा जगमग होगा UP का ये शहर..निवेश का मौका
किसानों का कहना है कि उनकी मांग अथॉरिटी पूरी नहीं कर रहा है। दूसरी तरफ, किसानों की भीड़ को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। मौके पर ज्वाइंट सीपी आनंद कुलकर्णी समेत कई थानों की पुलिस तैनात है।
तत्काल प्रभाव से हमें मिले मुआवजा-किसान
नोएडा की सड़कों पर किसानों का सैलाब दिखा। जिसमें बडी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। यह लोग अपनी मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण पर पहुंचे। किसानों का कहना है कि वह कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन, हर बार उन्हें सिर्फ कोरे आश्वासन ही मिलता है। किसानों की मांगें अब तक पूरी नहीं हुईं।
आंदोलन की अगुआई कर रहे सुखबीर खलीफा (Sukhbir Khalifa) ने बताया कि किसानों को 10 प्रतिशत आबादी के भूखंड, 64.7 प्रतिशत मुआवजा देने सहित कई मांगों के लिए लगातार संघर्ष किया जा रहा है। जब तक हमारा हक नहीं मिल जाता, तब तक लड़ाई जारी रखेंगे। हमें केवल झूठे वादे नहीं चाहिए। अब हमें ठोस कार्रवाई चाहिए। तत्काल प्रभाव से हमारा मुआवजा चाहिए।
किसानों को जीत दिलवाकर ही दम लेंगे
उन्होंने आगे कहा कि भूमि अधिग्रहण के 50 साल बाद भी किसानों को उनका हक नहीं मिल पाया है। किसान अपनी मांगों को लेकर काफी सालों से लड़ाई लड़ रहे हैं। इसके बाद भी इंसाफ की रोशनी कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है। जिसकी वजह से किसान दोबारा प्राधिकरण पर धरना देने को मजबूर हैं। हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो नोएडा प्राधिकरण में परमानेंट ताला जड़ देंगे। इस बार किसानों को जीत दिलवाकर ही दम लेंगे।
कई थानों की पुलिस तैनात
किसानों ने साल-2021 में 4 माह और वर्ष-2023 में 3 माह नोएडा प्राधिकरण पर धरना दिया था। लेकिन, अंत में अथॉरिटी से समझौते के बाद धरना खत्म कर दिया गया था। इस बार किसानों की भीड़ को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से भारी फोर्स तैनात की गई है। मौके पर ज्वाइंट सीपी आनंद कुलकर्णी समेत कई थानों की पुलिस तैनात है। पुलिस और किसान नेता सुखवीर खलीफा के बीच बातचीत हो रही है। पुलिस उन्हें मनाने में जुटी है ।