Greater Nodia News: ग्रेटर नोएडा के किसानों के लिए खुश कर देने वाली ख़बर है। आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी YEIDA वर्तमान और आगामी योजनाओं को पूरा करने के लिए लैंड बैंक (Land Bank) तैयार करने जा रहा है। जिसके लिए यीडा अगले छह से आठ महीने में करीब पांच हजार हेक्टेयर जमीन खरीदेगा। जमीन खरीद में फंड की कमी नहीं आएगी। इसके लिए प्राधिकरण (Authority) को सरकार से भी ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। प्राधिकरण जमीन अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजेगा।
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में प्लॉट लेकर घर बनाने का मौका..जानिए कब आएगी अथॉरिटी की स्कीम?
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: सुपरटेक EV1 का वीडियो देख लीजिए
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में तमाम बड़ी परियोजनाओं पर तेजी से काम कर रहा है। कई बड़ी परियोजनाएं और जल्द आने वाली हैं। जिसके लिए प्राधिकरण क्षेत्र में जमीन की मांग काफी बढ़ गई है। लैंड बैंक बनने से परियोजनाओं को मूर्त रूप देने में जमीन की समस्या हल हो जाएगी।
प्राधिकरण इन सेक्टर में खरीदेगा जमीन
यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) सेक्टर पांच, सात और आठ के लिए जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव जिला प्रशासन को सौंपेगा। इसके साथ ही प्राधिकरण पहले ही सेक्टर 28, 29, 32 व 33 में किसानों से सहमति के आधार पर जमीन खरीद रहा है। सेक्टर-10 के लिए जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है। जिसका एसआईए हो चुका है। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की टीम ने एसआईए किया है। अब इसके लिए धारा 11 की अधिसूचना जारी होने वाली है।
सरकार से और मिलेगा फंड
प्राधिकरण को जमीन अधिग्रहण में फंड की समस्या नहीं आएगी। हाल ही में प्राधिकरण को प्रदेश सरकार ने 1779 करोड़ रुपये दिए हैं। यह राशि ब्याज मुक्त है और 25 साल में वापस करनी होगी। इससे प्राधिकरण जमीन खरीदेगा। इसके अलावा सरकार और पैसा भी प्राधिकरण को देगी।
डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण ने कहा कि विकास परियोजनाओं के लिए लैंड बैंक तैयार किया जाएगा। पांच हजार हेक्टेयर जमीन अधिगृहीत करने की योजना है। इसके लिए प्रशासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।