Punjab में फ़रिश्ते स्कीम लॉंच..384 अस्पतालों में होगा घायलों का इलाज़

दिल्ली NCR
Spread the love

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपक बता दें कि पंजाब में होने वाले सड़क हादसों में घायल लोगों की जान बचाने के लिए फरिश्ते स्कीम (Farishte Scheme) का आगाज हो गया है। सभी लोगों को स्कीम का फायदा मिल पाए, इसके लिए राज्य में 384 अस्पतालों को अब तक इसके तहत रजिस्टर्ड कर दिया गया है। बता दें कि इनमें से 146 सरकारी और 238 निजी अस्पताल हैं। वहीं, अब स्कीम में और अस्पतालों (Hospitals) को शामिल करने की जिम्मेदारी सभी जिलों के सिविल सर्जन को दी गई है।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: पंजाब में घर बनाने वाले लोगों को मान सरकार देने जा रही है बड़ी राहत

Pic Social media

इसका दावा पंजाब सरकार में सेहत मंत्री बलबीर सिंह (Balbir Singh) ने किया। सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने वाले मददगार को 2000 रुपए का पुरस्कार भी अब मिलेगा। सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले पुलिस द्वारा तब तक कोई पूछताछ नहीं होगी जब तक वह चश्मदीद गवाह बनने की खुद इच्छा नहीं जाहिर करता है।

IMA पहले ही योजना में शामिल

फरिश्ते योजना में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) पंजाब पहले ही शामिल हो गया है। वहीं, अब सभी जिलों के सिविल सर्जन को स्कीम में निजी अस्पतालों को जोड़ने के लिए हिदायत दी गई है। स्कीम के रजिस्ट्रेशन संबंधी किसी भी प्रश्न के लिए उन्हें अपने संबंधित जिले के सिविल सर्जन से संपर्क करना होगा। इसके साथ ही लोगों को भी जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आने का न्योता दिया गया है।

15 मिनट में पहुंचेगी पुलिस

सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों को समय से मदद मिल सके। इसके लिए अब पूरे 15 मिनट में पुलिस भी मौके पर पहुंचेगी। अब हादसों में थानों की पुलिस नहीं जाएगी। यह जिम्मा सड़क सुरक्षा फोर्स को मिल गया है। यह फोर्स एक फरवरी से मोर्चा संभालेगी। पुलिस के पास अति आधुनिक उपकरण भी रहेंगे।