Expressway

Expressway: उत्तराखंड जाने वालों के लिए खुशखबरी..ग्रेटर नोएडा में बनने वाला है नया एक्सप्रेसवे

TOP स्टोरी Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Expressway: उत्तराखंड का सफर होगा आसान, ग्रेटर नोएडा में बनने जा रहा है नया एक्सप्रेस-वे

Expressway: उत्तराखंड जाने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड के सफर को आसान बनाने के लिए दिल्ली (Delhi) और देहरादून (Dehradun) को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे का काम तेजी से हो रहा है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण हो जाने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र ढाई घंटे में पूरी की जा सकेगी। इस एक्सप्रेसवे के साथ ही उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से देहरादून तक एक नया एक्सप्रेस-वे बनाने की तैयारी भी जोरों पर है। इस नए एक्सप्रेस-वे के नाम अपर गंगा कैनाल एक्सप्रेस-वे (Upper Ganga Canal Expressway) है, जिसकी योजना आज से लगभग 11 साल पहले यानी 2013 में बनाई गई थी।
ये भी पढे़ंः Toll Tax: ग्रेटर नोएडा-नोएडा से लखनऊ-कानपुर जाने वाले अब आपको जेब ज़्यादा ढीली करनी होगी

Pic Social Media

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा से देहरादून तक बनने वाले अपर गंगा कैनाल एक्सप्रेस-वे बनाने की योजना आज से 11 साल पहले साल 2013 में तैयारी की गई थी, लेकिन कई वजहों से इस पर काम नहीं शुरू हो सका। अब सरकार ने इस योजना पर फिर से काम करने का निर्णय लिया है। यह एक्सप्रेस-वे नोएडा और ग्रेटर नोएडा को सीधे देहरादून से कनेक्ट करेगा, जिससे यह सफर बेहद सुगम हो जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से समय और ईंधन दोनों की बचत होगी। कैनाल एक्सप्रेस-वे आठ लेन का बनाया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए कब पूरा होगा प्रोजेक्ट

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से ही कैनाल एक्सप्रेस-वे की शुरुआत होगी, जो सनौता, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और पुरकाजी से होते हुए सीधे देहरादून तक जाएगा। इसमें 23.5 किलोमीटर लंबा एक लिंक एक्सप्रेस-वे भी शामिल है, जो साउथ-वेस्ट मेरठ को DFC टर्मिनल फैसिलिटी और मेरठ एयरपोर्ट (Meerut Airport) से कनेक्ट करेगा। इसी के साथ ही नेशनल हाईवे 24 के पास डासना के पास 3.5 किमी लंबी सड़क भी तैयार की जाएगी। ऐसा कहा जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट नंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा।

ये भी पढे़ंः DDA Flat: DDA लाया है लग्ज़री हाउसिंग स्कीम..क़ीमत भी जान लीजिए

जानिए कितनी आएगी कुल लागत

इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 147.8 किलोमीटर होगी। जिसके लिए 8700 का बजट सरकार ने तय किया है। इसकी शुरुआत बुलंदशहर का सनौता ब्रिज से होगी, जो गंगा नहर के किनारे-किनारे मुजफ्फरनगर के पुरकाजी तक जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से न सिर्फ कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि रियल एस्टेट, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल सेक्टर की भी तरक्की होगी। इस एक्सप्रेस-वे से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, मेरठ और मुजफ्फरनगर के लाखों लोगों का फायदा मिलेगा। इस योजना के शुरू होने की बाद से ही लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं।