noida d park

नोएडा के इस पार्क में बोटिंग का लुत्फ, लगेगा म्यूजिकल फाउंटेन..

दिल्ली नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा के लोगों के लिए गुड न्यूज है। आपको बता दें कि अब नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) द्वारा सेक्टर-62 में बने डी पार्क को नए सिरे से संवारा जाएगा। तितलियों के लिए बने बटर फ्लाई डोम (Butterfly Dome) को फिर से तैयार किया जाएगा। नाव चलाने के लिए वाटर बाडी को फिर से सही कराया जाएगा। जिससे लोगों को बोटिंग का लुत्फ भी मिल सके। यह पार्क लगभग 17 एकड़ में बना है।

ये भी पढ़ेंः बड़ी ख़ुशख़बरी..डेट फाइनल..Indian MotoGP में फिर रफ़्तार भरेगी गाड़ियाँ

Pic Social media

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी ने जानकारी दी कि पार्क में तितलियों को आकर्षित करने वाले पौधे लगाए जाएंगे। पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन भी लगाया जाएगा और स्पेशल लाइटिंग भी होगी। प्राधिकरण ने लगभग 24 करोड़ रुपये की लागत से यह काम करवाने का एस्टीमेट तैयार करवा लिया है।

ये भी पढ़ेंः Noida के इन 6 स्टेशनों पर खुलेंगे सुविधा स्टोर, ऐसे करना होगा आवेदन

जानिए कब तक पूरा होगा काम

आने वाले दिनों में इसको टेंडर जारी कर दिया जाएगा। टेंडर जारी होने के बाद काम शुरू होने पर पूरा होने में लगभग 6 माह का समय लगेगा। डी पार्क (D Park) लंबे समय से खस्ता हालत में है। इस पार्क को संवारे जाने की मांग आसपास की कई सोसायटी के लोग लंबे समय से कर रहे हैं।

पार्क को संवारने का एस्टीमेट बनाकर परीक्षण के लिए आइआइटी को भेज दिया गया है। परीक्षण के बाद इसका टेंडर जारी कर दिया जाएगा। काम उद्यान विभाग और विद्युत यांत्रिक विभाग दोनों की तरफ से करवाए जाने हैं।