England के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड हो गया
England: वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में पारी और 144 रन से हराने के बाद दूसरे टेस्ट इंग्लैंड (England) ने शुरुआत के 4 ओवर में ही इतिहास (History) रच दिया जो इससे पहले किसी भी देश नहीं किया था। ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) जब से इंग्लैंड के कोच बने हैं, वह एग्रेसिव बल्लेबाजी को लेकर काफी मुखर रहे हैं। उनके उपनाम बैज से जोड़कर ही ‘बैजबॉल’ बनाया गया है। जिसे अपनाकर इंग्लैंड के बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आते हैं।
ये भी पढ़ेः हेड बनते ही गौतम को लगा बड़ा झटका, हार्दिक ने वनडे क्रिकेट खेलने से किया इंकार!
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) ने सिर्फ 4.2 ओवर में 50 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। इंग्लैंड के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड हो गया है। इससे पहले भी किसी टीम द्वारा सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के ही नाम था। 1994 में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4.3 ओवर में 50 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने जब पांचवें ओवर में 50 रन पूरे किए तो बेन डकेट 14 गेंद में 33 रन पर थे. उनके साथ ओली पोप 9 गेंद में 16 रन पर थे।
पुरुषों के टेस्ट में सबसे तेज़ टीम 50 रन
4.2 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, नॉटिंघम, आज
4.3 – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, द ओवल, 1994
4.6 – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, मैनचेस्टर, 2002
5.2 – श्रीलंका बनाम पाक, कराची, 2004
5.3 – भारत बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2008
5.3 – भारत बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2023
ये भी पढ़ेः चैंपियन का वड़ोदरा में हुआ ‘हार्दिक’ स्वागत, सड़को पर उमड़ा जन सैलाब
नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड (England) की शुरुआत बेहद खराब रही। इस टीम ने पहला विकेट पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर गंवा दिया था। क्राउली 0 पर आउट हुए। लेकिन इसके बाद बेन डकेट ने ऑली पोप के साथ मिलकर अगली 23 गेंदों में टीम का स्कोर पचास पार कर दिया। बेन डकेट ने सिर्फ 32 गेंदों में अर्धशतक लगाया जो कि उनकी सबसे तेज टेस्ट फिफ्टी है। इस खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए ऑली पोप के साथ 106 रनों की साझेदारी की। बेन डकेट 59 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुए। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 160 रन बना लिए थे।