Delhi News: अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) अब राजधानी के लोगों के लिए सोलर पॉलिसी (Solar Policy) लेकर आ गई है। सरकार की नई पॉलिसी को लेकर दिल्ली के लोग काफी खुश हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida-दिल्ली से गुरुग्राम..अब इस टोल पर नहीं लगेगा जाम
आपको बता दें कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ का ऐलान किया था, जिसमें सोलर पावर सिस्टम लगाया जाएगा। लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए सीएम केजरीवाल ने यह योजना सबसे पहले ला दी है। इसको लेकर सीएम केजरीवाल ने बताया कि इस नई सोलर पॉलिसी (New Solar Policy) के तहत दिल्ली के लोगों का बिजली बिल 0 हो सकता है। इस पॉलिसी के तहत सोलर पैनल लगाने वालों का 400+ यूनिट बिजली का बिल भी जीरो हो जाएगा। इसके लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने हर जरूरी डिटेल्स भी जारी कर दी है।
दिल्ली सरकार की नई सोलर पॉलिसी क्या है
सीएम केजरीवाल ने जानकारी दी कि दिल्ली सोलर पॉलिसी 2024 के तहत घर की छत पर सौर पैनल लगाने वालों को प्रोडक्शन के आधार पर प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है। सीएम ने आगे बताया कि ऐसे ग्राहकों को सौर ऊर्जा प्रोडक्शन के लिए पेमेंट किया जाएगा जो छत पर सोलर पैनल लगाएं। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली का बिल न के बराबर यानी 0 जीरो मिलेगा। कमर्शियल और इंडस्ट्रियल कस्टमर्स के लिए बिजली का बिल आधा हो जाएगा।
सरकार की नई नीति के मुताबिक, एक रेजिडेंशियल कंज्यूमर छत पर सौर पैनल लगाने के बाद हर महीने 700 से 900 रुपये कमा भी सकते हैं। इसके लिए सरकार ने जेनरेशन बेस्ड इंसेंटिव (GBI) का प्रस्ताव भी निकालाल है। आइये जानते हैं सोलर पैनल कोई कैसे लगवा सकता है और ये कैसे काम करेगा?
कैसे लगवा सकते हैं सोलर पैनल
दिल्ली सरकार (Delhi Government) जल्द ही अपनी वेबसाइट पर अधिकृत वेंडर्स की एक लिस्ट जारी करेगी।
इस लिस्ट को डाउनलोड कर, किसी एक वेंडर का चयन करें, उन्हें कॉल करें और अपनी छत पर सौर पैनल इंस्टॉल कराएं।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि इसके लिए कोई डॉक्यूमेंट्स जमा करने की आवश्यकता नही है।
पॉलिसी कैसे करेगी काम
एक बार पैनल लगने के बाद, डिस्कॉम एक ‘नेट मीटर’ इंस्टाल करेगा।
ये सोलर पैनल से उत्पन्न हुई बिजली यूनिट्स, कंज्यूमर की ओर से इस्तेमाल होने वाली और बिना यूज की गई यूनिट को रिकार्ड करेगा।
इसी के आधार पर उपभोक्ता को बिजली बिल दिया जाएगा। उनके सोलर पैनल से जेनरेट बिजली यूनिट्स को उनकी खपत के मुताबिक समायोजित किया जाएगा।
अगर अतिरिक्त बिजली का उत्पादन किया जाता है, तो उसकी पेमेंट यूजर्स के अकाउंट में जमा हो जाएगी।
कितनी मिलेगी सब्सिडी
दिल्ली सरकार ने जानकारी दी कि दिल्ली की नई सोलर पॉलिसी से कैसे फायदा होगा, कितनी सब्सिडी मिलेगी। आइए जानते हैंः
अपने घरों में प्लांट लगाने पर 10 हजार तक सब्सिडी, हर किलोवॉट पर दो हजार रुपये मिलेंगे।
सौर ऊर्जा से दिल्ली के हर अमीर या गरीब परिवार को अब फ्री बिजली मिल सकेगी।
रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने पर दिल्ली सरकार देशभर सर्वाधिक इंसेंटिव देने जा रही है।
कमर्शियल या इंडस्ट्रियल कंज्यूमर्स की बिजली का बिल 50 फीसदी कम हो जाएगा।
नई सोलर पॉलिसी की खास बातें
दिल्ली सरकार की सोलर पॉलिसी 2024 में हर परिवार का बिजली बिल जीरो आने का दावा किया है। जानिए खास प्वाइंट्स-
जेनरेशन बेस्ड इंसेंटिव (GBI) : एक से तीन किलोवॉट प्लांट पर सौर ऊर्जा उत्पादन में 3 रुपये प्रति यूनिट मिलेंगे। साथ ही 5 साल तक जेनरेशन बेस्ड इंसेटिव मिलेगा।
अभी दिल्ली के लोगों का बिजली का बिल 0-200 यूनिट : 0
200-400 यूनिट : बिजली बिल आधा
400+ यूनिट : पूरा बिजली का बिल आता है
इस पॉलिसी से कितना फायदा
सरकार की इस पॉलिसी से सोलर पैनल लगाने वालों का 400+ यूनिट बिजली का बिल भी 0 हो जाएगा।
इस पॉलिसी के लागू होने के बाद दिल्ली के सभी रेजीडेंशियल का बिल 0 आ सकता है।
कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सेक्टर का भी बिजली बिल कम होगा।
इसमें कमर्शियल और इंडस्ट्रियल को भी ₹1/Unit का इंसेंटिव मिलेगा।
देश की सबसे प्रोग्रेसिव पॉलिसी – सीएम केजरीवाल
इस पॉलिसी को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि इससे पहले साल 2015 में हमारी सरकार बनने के बाद हम लोगों ने दिल्ली सोलर पॉलिसी साल 2016 में ही जारी कर दी थी। साल 2016 में जारी हमारी सोलर पॉलिसी पूरे देश में सबसे प्रोग्रेसिव पॉलिसी में से एक थी। यही सोलर पॉलिसी साल 2016 ने दिल्ली के अंदर सोलर पॉवर की बुनियाद रखी। सोलर पॉलिसी 2016 के तहत दिल्ली के लोगों ने अब तक अपने घरों की छत पर लगभग 250 मेगावॉट की क्षमता के सोलर पैनल लग गए हैं। साथ ही सोलर पॉलिसी 2016 के तहत डिस्कॉम ने 1250 मेगावॉट सोलर पावर बाहर से खरीदी है। साल 2016 में शुरू की गई सोलर पॉलिसी के तहत दिल्ली के अंदर अब तक करीब 1500 मेगावॉट सोलर पावर स्थापित किए जा चुके हैं।
25 सालों तक होगी फ्री बिजली
नई पॉलिसी को लेकर दिल्ली सरकार का कहना है कि सोलर पैनल लगवाने के बाद उपभोक्ताओं को 25 साल तक बिजली फ्री मिलेगी। इसके साथ ही, दिल्ली सरकार हर महीने 700 रुपये जेनरेशन बेस्ड इंसेंटिव देगी। सोलर पैनल कम से कम 25 साल चलते हैं। जिससे लोगों को 25 सालों तक फ्री बिजली मिलेगी।