ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी ईकोविलेज के निवासियों के लिए ये खबर वाकई परेशानी भरी है। क्योंकि जो पोस्ट ऑफिस के जरिए आधार कार्ड या फिर दूसरे जरूरी कागजात की राह देख रहे हैं, मुमकिन है कि वो उन्हें नहीं मिले या वापस लौट जाए।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल बिसरख में मौजूद पोस्ट ऑफिस जहां से जरूरी कागजात सुपरटेक ईकोविलेज-1 में आते हैं वहां के पोस्टमैन सुपरटेक के गार्ड से बेहद खफा हैं। पोस्टमैन नितिन के मुताबिक दो दिन पहले जब वो डाक लेकर E-7 पहुंचे तो वहां मौजूद गार्ड राजकुमार ने उनके साथ बदतमीजी की। फिर झोले में रखे कागजात खंगालने लगा। बहसबाजी शुरू हुई तो गार्ड ने पोस्टमैन नितिन के बाइक की चाबी निकाल ली। और काफी देर तक अपने पास रखे रखा। जब पोस्टमैन ने इसकी शिकायत मेंटनेंस ऑफिस में की तो उन्होंने भी मामले को हल्के में लिया और पोस्टमैन की बात अनसुनी कर दी।
इसी वजह से बिसरख पोस्टऑफिस में सुपरटेक मैनेजमेंट के खिलाफ भारी रोष है। इनकी मांग है कि जब तक मैनेजमेंट अपने गार्ड पर लगाम नहीं लगाता तब तक समय पर डाक मिलना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में उन लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है जिनके साधारण डाक या फिर स्पीड पोस्ट से जरूरी कागजात सुपरटेक ईकोविलेज-1 आने हैं।