Earthquake News: दिल्ली-NCR एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Earthquake News: दिल्ली-NCR और हरियाणा के झज्जर व रोहतक जिलों में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें कि शुक्रवार शाम 7:49 बजे आए इस भूकंप (Earthquake) की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई। अचानक आई इस भूगर्भीय हलचल से कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बन गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था, जो दिल्ली से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पढ़िए पूरी खबर…

दूसरे दिन भी हिली धरती, लोग सहमे
आपको बता दें कि यह लगातार दूसरा दिन था जब दिल्ली-NCR और आसपास के इलाके भूकंप (Earthquake) से कांपे। इससे पहले गुरुवार सुबह 9:04 बजे 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके झटके लगभग 10 सेकंड तक महसूस किए गए थे। लगातार दो दिन झटके आने से लोगों में डर और घबराहट का माहौल है। हालांकि अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ेंः Expressway: नोएडा में बनेगा एक और एक्सप्रेसवे, दिल्ली जाने वालों को फायदा
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने की पुष्टि
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार शुक्रवार को आए भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि झटके हल्के जरूर थे, लेकिन कुछ समय तक महसूस किए गए, जिससे लोग सहम गए।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
विशेषज्ञों के मुताबिक दिल्ली-NCR और झज्जर क्षेत्र भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील माने जाते हैं। यहां कई सक्रिय फॉल्ट लाइनें मौजूद हैं, जिनमें समय-समय पर हलचल होती रहती है। इनमें महेन्द्रगढ़-देहरादून फॉल्ट (MDF), दिल्ली-हरिद्वार रिज (DHR), दिल्ली-सरगोधा रिज (DSR), दिल्ली-मुरादाबाद फॉल्ट, सोहना फॉल्ट और मथुरा फॉल्ट प्रमुख हैं।
भूवैज्ञानिकों का मानना है कि महेन्द्रगढ़-देहरादून फॉल्ट दिल्ली-NCR जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र को प्रभावित करती है। यह फॉल्ट भारतीय प्लेट और हिमालयन फ्रंटल थ्रस्ट के बीच तनाव का केंद्र है, जिससे अक्सर भूगर्भीय गतिविधियां देखने को मिलती हैं।
ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के बाहर बड़ा स्कैम, आप भी रहें सावधान!
भविष्य में बड़े भूकंप की आशंका से इनकार नहीं
एक्सपर्ट (Expert) का कहना है कि इस क्षेत्र में अक्सर 2.0 से 4.5 तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं, जो यह संकेत देते हैं कि धरती के अंदर लगातार भूगर्भीय तनाव बन रहा है। दिल्ली की हिमालय के निकटता और सक्रिय फॉल्ट जोन में स्थिति इसे भूकंप के लिहाज से संवेदनशील बनाती है। ऐसे में भविष्य में बड़े भूकंप की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

