Earthquake: भूकंप से फिर कांपी धरती, डरकर घरों से भागे लोग
Earthquake: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। आपको बता दें कि एक बार फिर भूकंप से भारत समेत पड़ोसी मुल्क कांप उठा। कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) और दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में हल्के से मध्यम तीव्रता तक के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद में आज 11:47 बजे भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 रिकार्ड की गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान (Afghanistan) और ताजिकिस्तान (Tajikistan) के सीमा क्षेत्र में था। PMD इस्लामाबाद के मुताबिक, भूकंप की गहराई 94 किलोमीटर थी। राहत की बात यह रही कि भूकंप से जानमान के किसी नुकसान की खबर नहीं है।
जियो टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामाबाद (Islamabad), लाहौर, पेशावर, रावलपिंडी और खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब के कई इलाकों में आज भूकंप (Earthquake) के झटके आए। इससे दहशत फैल गई और लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर भागने लगे। इस्लामाबाद के बहरिया एन्क्लेव के शाहजहां खुर्रम के अनुसार भूकंप क्षणिक था लेकिन शक्तिशाली था। ऐसा लगा कि पूरा घर हिल रहा है। अगर ये लंबा चलता तो बड़ी तबाही कर सकता था।
ये भी पढे़ंः Indigo Offer: इंडिगो का जबरदस्त ऑफर, बिरयानी पर एयर टिकट फ्री!
बीते शनिवार से तीसरी बार हिली धरती
आपको बता दें कि पाकिस्तान में बीते एक हफ्ते में यह एक हफ्ते में तीसरा भूकंप है। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने बुधवार को अफगानिस्तान में 6.4 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) की जानकारी दी थी। इस दौरान भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर और पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भी महसूस किए गए थे।
पाकिस्तान में पिछले शनिवार को भी 5.8 की तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप का केंद्र राजधानी इस्लामाबाद के पास रावलपिंडा में था। पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान में लगातार धरती हिली है। हालांकि इससे जानमाल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है लेकिन लगातार आ रहे भूकंप से लोग काफी डर गए हैं।
ये भी पढे़ंः Nasa: नासा के वैज्ञानिकों ने दुनिया खत्म होने की भविष्यवाणी कर दी
पाकिस्तान, भारत, अफगानिस्तान और आसपास के देशों में बीते कुछ दिनों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इसमें 28 मार्च को म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद तेजी देखी गई है। म्यांमार के मांडले क्षेत्र में 28 मार्च को 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप सबको डरा दिया था। इससे जानमाल की भारी तबाही हुई। म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद से इस क्षेत्र में 100 से ज्यादा बार भूकंप आया है। पाकिस्तान, भारत, अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान में ये झटके आए हैं।

