Noida E-Bus Service: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जेवर एयरपोर्ट तक ई-बस (E-Bus) चलेगी। अब इन रूट पर आने वाली सोसायटी की चांदी हो गई है। एनटीसी (NTC) ने यूएमटीसी प्रतिनिधियों के साथ नोएडा में ई-बसों के संचालन को लेकर बातचीत की। और कहा कि नोएडा (Noida) में लोगों को सुबह 5 से रात 11 बजे तक बस सेवा (Bus Service) उपलब्ध कराई जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा वाले आज इन रास्तों पर ना जाएँ..वज़ह भी जान लीजिए
अगर आप नोएडा (Noida) में रह रहे हैं और यहां ट्रांसपोर्ट से परेशान हो चुके हैं, तो घबराइए नहीं। योगी सरकार ने इस समस्या का समाधान करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। बता दें कि अब नोएडा में जल्द ही पीएम ई-बस सेवा (PM E-Bus Service) की शुरुआत होने जा रही है। नई ई-बसों (New E-Buses) को चलाने के लिए पूरे नोएडा में जेवर से लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक नोएडा प्राधिकरण ने कई रुट फाइनल किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर-90 स्थित नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) सिटी बस डिपो से 100 मिडी बसों (9 मीटर) का संचालन होगा। वहीं फाइनल किए गए रूट में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना, जेवर एयरपोर्ट तक को सम्मिलित किया गया है। गौरतलब है कि नोएडा ट्रैफिक सेल (NTC) ने बस संचालन के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) तैयार करने का काम भी शुरू कर दिया है।
सुबह 5 से रात 11 बजे तक सेवा
एनटीसी ने यूएमटीसी प्रतिनिधियों के साथ नोएडा में ई-बसों (E-Buses) के संचालन को लेकर बातचीत की। और कहा कि नोएडा में लोगों को सुबह 5 से रात 11 बजे तक बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। बसों के लिए फाइनल किए गए रूट में कासना-सूरजपुर-विजय नगर स्टेशन, ग्रेटर नोएडा डिपो से एक्सप्रेस-वे के रास्ते सेक्टर 37 तक, दनकौर-एलजी गोल-सूरजपुर कोर्ट, दादरी-सूरजपुर-आइओसी गोल चक्कर, नोएडा सेक्टर-22-सुरजपुर- दादरी, ग्रेनो अच्छर-गलगोटिया-शारदा हॉस्पिटल-सूरजपुर कोर्ट, सेक्टर-62-नोएडा सिटी सेंटर-सेक्टर-37 सम्मिलित किए हैं।
इस रूट में ये भी नाम शामिल है
जेवर एयरपोर्ट, गौर सिटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट जेवर एयरपोर्ट-परी चौक-सूरजपुर-दादरी मार्ग, सेक्टर 62-सेक्टर 37-भंगेल-दादरी मार्ग, सेक्टर 62-जिम्स हॉस्पिटल, सेक्टर-37-चार मूर्ति-गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी मार्ग, बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से ग्रेनो प्राधिकरण, सेक्टर-22 से कासना, बॉटेनिकल बस स्टॉप से सेक्टर-62, बॉटेनिकल गार्डन-एडवंट, सेक्टर-62-गौर सिटी एच्छर, बॉटेनिकल गार्डन-कासना गांव, गौर सिटी-नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन तक।
बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन-छपरोली कट, शशि चौक से ऐश सिटी, शशि चौक से कैप टाउन, शशि चौक-एक मूर्ति, शशि चौक-महागुन मार्ट, शशि चौक-आम्रपाली सिलिकॉन, सेक्टर-62- गौर सिटी-ग्रेनो प्राधिकरण, सेक्टर 15-सेक्टर 62, यमुना प्राधिकरण-दनकौर गोलचक्कर-बॉटेनिकल गार्डन, सेक्टर 62-जेवर एयरपोर्ट, सेक्टर-35-जेवर एयरपोर्ट, सेक्टर 62-12, 22-गोलचक्कर माडल चौकी-12, 22-गोलचक्कर, सेक्टर-35-सूरजपुर-दादरी, सेक्टर 12, 22- ग्रेनो प्राधिकरण-जेवर एयरपोर्ट, आइओसी-यूनिवर्सिटी-जेवर एयरपोर्ट, सेक्टर-35-सूरजपुर-जेवर एयरपोर्ट, सेक्टर-35-परी चौक-कासना-जेवर एयरपोर्ट।
कहा जा रहा है कि जेवर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Jewar to Greater Noida West) के लिए अब तक करीब 37 रुट फाइनल हुए हैं जिन पर बस चलने के बाद शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी।