UP News: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। अब यूपी के अपराधियों की खैर नहीं। आपको बता दें कि दुश्मनों के काल कहे जाने वाले SDG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) का प्रमोशन हो गया है। वह एक जनवरी को DG बनेंगे। राज्यपाल (Governor) ने उनके नाम पर मंजूरी दे दी है। बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 34 आईपीएस अफसरों के प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः UP के बिल्डर दें ध्यान..लिफ्ट-एस्केलेटर पर बड़ा फरमान
इसके साथ ही यूपी के 34 आईपीएस अफसर प्रमोशन पाकर डीआईजी बन गए हैं। जिन 34 आईपीएस अफसरों (IPS officers) का प्रमोशन हुआ है वे सभी 2009 और 2010 बैच के अधिकारी हैं। प्रमोशन के बाद उनकी नई तैनाती का आदेश जल्द ही जारी हो जाएगा।
आपको बता दें कि प्रशांत कुमार 1990 के आईपीएस अधिकारी हैं। प्रशांत कुमार मूल रूप से बिहार के हैं। प्रशांत कुमार को सीएम योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अधिकारियों में माने जाते हैं। अपनी बहादुरी के लिए प्रशांत कुमार को 3 बार पुलिस पदक भी मिला है। इसके साथ ही प्रशांत कुमार को राष्ट्रपति से वीरता का पुलिस पदक भी प्राप्त है।
300 से ज्यादा बदमाशों का कर चुके हैं एनकाउंटर
यूपी के डीजी की कमान संभालने जा रहे प्रशांत कुमार को बदमाशों का काल कहा जाए तो गलत नहीं होगा। साल 1990 में आईपीएस बनने के बाद से वे करीब 300 से ज्यादा अपराधियों का एनकाउंटर कर चुके हैं।
अयोध्या की तैयारियों को लेकर सक्रिय हैं प्रशांत कुमार
उत्तर प्रदेश के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार फिलहाल अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर काफी सक्रिय हैं। गुरुवार को उन्होंने कई निर्देश जारी किए हैं। नए निर्देशों के मुताबिक, 20 जनवरी से आम लोगों के लिए अयोध्या राम मंदिर के दर्शन बंद हो जाएंगे। इसके बाद 23 जनवरी से मंदिर में दर्शन आम लोगों के लिए शुरू होंगे।
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। यूपी पुलिस केंद्र की एजेंसियों के संपर्क में भी है। यूपी पुलिस की सभी स्पेशल यूनिट की तैनाती भी अयोध्या में रहेगी। प्लान के मुताबिक पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। राम मंदिर और अयोध्या एयरपोर्ट की सुरक्षा यूपी एसएसएफ के जिम्मे है।