‘’सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सवार्थ साधिके, शरण्येत्र्यंबके गौरी, नारायणी नमोस्तुते’’
दुर्गा पूजा देश के किसी भी हिस्से में हो..इसका उत्साह और उमंग देखते ही बनता है। ठीक वैसा ही उत्साह ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक ईकोविलेज-1 में दिखाई दे रहा है।
मां दुर्गा की आराधना में भक्त, सुबह से शाम एक कर दे रहे हैं। पिछले साल की तरह ही इस साल भी ईकोविलेज-1 में शारदीय नवरात्र धूमधाम से मनाया जा रहा है।
9 दिनों तक मां शक्ति की पूजा-अर्चना जोर शोर से की जा रही है। भव्य पंडाल को देखने दूसरी सोसायटी के लोग भी सुपरटेक ईकोविलेज-1 पहुंच रहे हैं।
खास मौके पर प्रतिदिन पूजा पाठ के साथ शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुपरटेक के निवासी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इससे पूरी सोसायटी में उल्लास और उत्साह का वातावरण है।
सोसायटी निवासियों के सहयोग से ‘शिव मंदिर परिवार’ पिछले 6 सालों से 9 दिनों तक माता के 9 भव्य स्वरूप की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। बच्चों के साथ महिला-पुरूष सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी दर्ज करवा रहे हैं।
आयोजन को सफल बनाने में निवासियों के साथ सन्नी, अरविंद, दिनेश, शेषमणि, बिमलेश, समीर, राजेश, पंकज, दीपक, उमेश तिवारी, बिट्टू, एसपी पाठक, नीलेश, तोमर, विश्वकांत, पवन, रविंद्र, गिरीश, जय प्रकाश, मुकेश, निशांत, संतोष, अंशु, प्रीति, रेनू, रंजना के साथ शिव मंदिर परिवार के सदस्य अपनी मेहनत से मां की पूजा को सफल बनाने में जुटे हैं।
READ: Durga Puja, Supertech Eco Village-1, Greater Noida West, Mandir Seva Pariwar, khabrimedia