DU: दिल्ली विश्वविद्यालय के मैत्रेयी कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा ‘भूतपूर्व छात्रा अभिनंदन’ श्रृंखला के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम ‘मीडिया में रोजगार के विकल्प’ का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम (VCR) में किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कॉलेज की पूर्व छात्रा एवं इंडिया डेली लाइव न्यूज़ चैनल में सह-निर्माता के पद पर कार्यरत मोनिका सिंह ने शिरकत की। मोनिका सिंह वर्तमान में प्राइम टाइम शो ‘हिस्ट्रीशीटर’ का निर्माण कर रही हैं।

अपने संभाषण में उन्होंने मीडिया के बदलते परिदृश्य, डिजिटल मीडिया में करियर की संभावनाओं, पत्रकारिता, कंटेंट क्रिएशन, फॉन्ट टाइपिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्राओं को मीडिया क्षेत्र की चुनौतियों और अवसरों से भी अवगत कराया।
ये भी पढ़ेंः Delhi: भारत ने एशिया रग्बी एमिरेट्स अंडर-18 रग्बी 7s चैम्पियनशिप 2025 के लिए टीमों का किया ऐलान

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपने सवाल भी साझा किए, जिनका मोनिका सिंह ने प्रभावी उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
यह कार्यक्रम न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि छात्राओं को मीडिया में करियर की दिशा में मार्गदर्शन भी प्रदान करने वाला सिद्ध हुआ। मंच संचालन का कार्य चतुर्थ वर्ष की छात्रा दीपिका ने किया, जबकि कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अनीता देवी और संजना खारी के निर्देशन में संपन्न हुआ।
ये भी पढ़ेंः Air India: एयर इंडिया का धमाकेदार ऑफर, कम पैसे बैंकॉक, दुबई, सिंगापुर, हांगकांग की सैर
इस कार्यक्रम को छात्रा कार्यकारिणी परिषद के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। कार्यक्रम में हिंदी विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

