Google Maps

गाड़ी वाले दें ध्यान..1 अगस्त से बदल जाएंगे Google Maps के नियम

Trending दिल्ली NCR
Spread the love

Google Maps के नियमों में हुआ बदलाव, पढ़िए पूरी खबर

Google Maps: अगर आप भी वाहन चलाते समय गूगल मैप का सहारा लेते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि गूगल मैप (Google Maps) ने भारत में अपने नियमों में बड़े बदलाव किए हैं, जोकि 1 अगस्त 2024 से पूरे देश में लागू हो जाएगा। गूगल ने भारत में लेने वाले चार्जेस को भी 70 फीसद घटाया है। इसके साथ ही अब गूगल मैप अपनी सर्विस के बदले में डॉलर की जगह भारतीय रुपये (Indian Rupee) में पैसे लेगा। गूगल मैप ने अपने नियमों में ऐसे समय पर बदलाव किया है जब ओला की तरफ से उसका खुद का नेविगेशन ऐप (Navigation App) मार्केट में लॉन्च किया गया है।
ये भी पढ़ेंः योगी सरकार का दस्ता आएगा.. दरवाजा खटखटाएगा..डोर नहीं खोला तो…

Pic Social media

आम यूजर्स पर क्या होगा इसका असर

अब आम यूर्जस के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि क्या अब गूगल मैप यूज करने के लिए उन्हें पैसे देने होंगे। हम आपको बता दें कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आम यूजर्स को किसी भी प्रकार के चार्जेस नहीं देने होंगे। आम यूजर्स के लिए गूगल मैप फ्री में सर्विस प्रदान करता है। लेकिन जो कंपनी गूगल मैप का यूज अपने बिजनेस में करती हैं उनको सर्विस के बदले गूगल मैप को चार्जेस देने होते हैं। गूगल मैप ने इसी में बदलाव करके चार्जेस को घटाया है। साथ ही में अब गूगल नेविगेशन सर्विस के बदले डॉलर की जगह भारतीय रुपये में पेमेंट लेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि भारत में पहले गूगल मैप (Google Maps) नेविगेशन सर्विस देने के बदले में 4 से 5 डॉलर मंथली फीस लेता था। लेकिन नियमों में बदलाव के बाद इसे कमकरे 0.38 (31रुपये) से लेकर 1.50 डॉलर(125 रुपये) कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ गूगल अपनी सर्विस के पैसे लेता है, तो वहीं नए-नए नेविगेशन मार्केट में आए ओला मैप की सर्विस को फ्री यूज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः Noida में जापान की तर्ज पर टाउनशिप..1000 एकड़ का है प्रोजेक्ट

भाविश अग्रवाल ने ये कहा

ओला की एआई कंपनी क्रुट्रिम (Krutrim) ने कुछ समय पहले ही मेड फॉर इंडिया और प्राइस्ड फॉर इंडिया नाम से योजना शूरु की है। इसमें ओला मैप्स के लिए एक नया रोडमैप और प्राइसिंग स्ट्रेटेजी तैयार की गई है। इस योजना को सीधे तौर पर गूगल मैप्स को टक्कर देने के लिए लाया गया है। ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने LinkedIn पर पोस्ट करके कहा कि, ‘गूगल ने बदलाव करने में काफी देरी कर दी है। उन्होंने कहा कि कीमत में कटौती, भारतीय पैसो में पेमेंट.. यह आपका झूठा दिखावा है, जिसकी जरूरत नहीं है।