Noida: गौतमबुद्ध नगर के सांसद और लोकसभा चुनाव में लगातार चौथी बार बीजेपी (BJP) प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा ने गौतमबुद्ध नगर में हुए विकास कार्यों के बारे में चर्चा किए। डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने बताया कि 115 हजार करोड़ से डबल इंजन सरकार में विकास हुआ है। सांसद डॉ. शर्मा ने बताया कि पिछले 7 सालों में जिले में एक लाख करोड रुपए के विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का आभार जताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार और यूपी सरकार ने गौतमबुद्ध नगर को कई विकास योजनाएं दी हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida:सांसद डॉ. महेश शर्मा की अपील..लोग मतदान ज़रूर करें
इनमें जेवर में बनने वाला एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, 12 हजार करोड़ रुपये से बनने वाला बिजलीघर, 1500 करोड़ रुपये की लागत से बननी वाली फिल्म सिटी, बोड़ाकी से परी चौक तक मेट्रो, नोएडा में एलिवेटेड रोड (elevated Road) और म्यूजियम समेत कई विकास योजनाएं हैं जो गौतमबुद्धनगर को प्रदेश के साथ ही देश में भी अग्रणी बनाती हैं। उन्होंने गौतमबुद्ध नगर के लोगों से अपील की कि वह एक बार फिर प्रधानमंत्री को देश की कमान सौंपें जिससे देश 2047 तक विकसित राष्ट्र बन सके। आपको बता दें कि सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में ये बाते कहीं।
बीजेपी ने आप पर एक बार फिर भरोसा जताया है, इसको आप कैसे देखते हैं?
इस सवाल के जवाब में डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का एक सिपाही हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेत्तत्व में मुझे गौतमबुद्ध नगर में काम करने का मौका मिला है। पार्टी ने जिस तरह भरोसा जताया है, मेरा प्रयास रहेगा कि वह आगे भी कायम रहे। गौतमबुद्ध नगर के 26 लाख मतदाताओं को केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं और विकास कार्यों का फायदा मिले, यही मेरा लक्ष्य है।
क्या वजहें रहीं जिसके कारण पार्टी का लगातार आप पर विश्वास बना हुआ है?
डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि पार्टी जिस तरह की ज़िम्मेदारी हम जैसे कार्यकर्ता सौंपती है, हम उसका निर्वहन करते हैं। बीजेपी की डबल इंजन सरकार में गौतमबुद्ध नगर में 115 हज़ार करोड़ की लागत से कई विकास कार्य हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर एयरपोर्ट इसी साल जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। 30 हज़ार करोड़ की लागत से एयरपोर्ट बनकर तैयार हो रहा है। खुर्जा में 11 हज़ार करोड़ से 1320 मेगावॉट क्षमता वाला टीएचडीसी पावर प्लांट भी लगभग बनकर तैयार है। 11 हज़ार करोड़ से प्रमुख राजमार्ग ईस्टर्न पेरिफरल बना। 8 हज़ार करोड़ की लागत वाले मेरठ एक्सप्रेसवे और गाजियाबाद, अलीगढ़ एक्सप्रेसवे से दादरी, सिकंदराबाद और खुर्जा की मेन सड़कों को जोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ेंः PM Modi Honor: यूं ही नहीं कोई मोदी बन जाता है..10 साल में 15 देशों का सर्वोच्च नागरिक सम्मान इसका गवाह
नोएडा में लाखों फ्लैट बायर्स की समस्या ज्यादा है। जनता के प्रतिनिधि होने के चलते आप किन-किन सुझावों से सरकार को भी अवगत कराएंगे, जिससे लोगों को फायदा हो?
इस सवाल के जवाब में डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि फ्लैट बायर्स की समस्याओं का निदान हो चुका है, जो बिल्डर पैसे नहीं जमा कर रहे हैं। उनसे हमारे अधिकारी लगातार संपर्क में हैं।
विपक्षी प्रत्याशी को कितनी बड़ी चुनौती मानते हैं?
जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी महाशक्ति देखने के सपने को पूरा करना चाह रही है। इंडी गठबंधन प्रधानमंत्री जी के लिए कोई चुनौती नहीं है।
क्षेत्र में खूब हुए हैं विकास कार्य
सांसद डॉक्टर शर्मा ने कहा कि वित्तीय वर्ष-2023-24 में सांसद निधि से नोएडा-दादरी और जेवर विधानसभा में कई विकास कार्य हुए। कुछ विकास कार्य पूरे हो चुके हैं और कुछ पर तेजी से काम हो रहा है। इनमें नोएडा क्षेत्र की तिगड़ी कॉलोनी में 7 लाख, 50 हजार की अनुमानित लागत से इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण कार्य, 9.980 लाख से छिजारसी कालोनी में इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण के साथ ही चोटपुर कॉलोनी, बहलोलपुर कॉलोनी, युसुफपुर चकशाहबेरी, बरौला, हिंडन विहार, तिगड़ी संत देव कॉलोनी, खाटू श्याम गली चोटपुर कॉलोनी, सलारपुर खादर, 25 फुटा रोड बुद्ध विहार व सलारपुर में शिव नगर कॉलोनी सहित दूसरे जगहों पर 1 करोड़ 37 लाख की अनुमानित लागत से इंटरलॉकिंग और नाली का कार्य किया जाएगा।
दादरी विधानसभा क्षेत्र में भी विकास कार्य हुए हैं। दादरी विधानसभा के कचैड़ा वारसाबाद, जनकल्याण समिति कुलेसरा, चरनी विहार, छपरौला, चिपियाना बुजुर्ग, दादरी के खंडेरा, सलारपुर कलां, ग्राम दादूपुर, दादरी के सादुल्लापुर रोड, बेगमपुर उर्फ नई बस्ती, भनौता रोजा याकूबपुर, खैरपुर, छपरौला, शंकर विहार फेज-2 और रूपवास में अनुमानित 141.070 लाख के विकास कार्य हुए हैं। इसके साथ ही जेवर विधानसभा में सांसद निधि से 135.670 लाख रुपये से विकास कार्य कराए गए।