Punjab News: पंजाब में इन दिनों लोगों को भयंकर ठंड के साथ साथ कोहरे का भी सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर विजिबिलिटी कई जगह तो एकदम कम हो गई है। अमृतसर स्थित गोल्डन टैंपल (Golden Temple) को भी कोहरे ने अपनी सफेद चादर में ढ़क लिया है। दूसरी तरफ सड़क से लेकर हवाई यातायात तक कोहरे की वजह से प्रभावित है।
ये भी पढ़ेंः पत्नी संग फतेहगढ़ साहिब पहुंचे CM मान:शहीदी सभा में हुए शामिल..शहीद और शहादत को नमन
चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) पर गुरुवार को कई फ्लाइट जहां देरी से पहुंची, वहीं यहां से उड़ने वाली फ्लाइट भी देर से चली। मौसम विभाग ने राज्य के 23 जिलों में घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, तापमान भी काफी कम हो गया है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ने वाली और यहां पर आनी वाली फ्लाइट्स पर कोहरे का असर साफ देखने को मिला है। यहां चार फ्लाइट अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। जबकि कुछ फ्लाइटों के जाने में भी देरी हुई। जबकि एक फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट किया गया।
इसी तरह हाईवे पर ट्रैफिक कोहरे के कारण पूरी तरह से प्रभावित रहा। फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) में शहीदी जोड़ मेले होने के चलते काफी संख्या में श्रद्धालु फतेहगढ़ साहिब पहुंच रहे हैं। पुलिस का कहना है लोग अपने वाहनों मे फॉग लाइट प्रयोग करें।
इन शहरों में आज रहेगा घना कोहरा
पंजाब के कई शहरों के लोगों को पूरे दिन घने कोहरे का सामना करना पडे़गा। इन शहरों में बुढलाडा, लेहरा, मानसा, सुनाम, संगरूर, बरनाला, तपा, धुरी, मलेरकोटला के कुछ हिस्सों, जबकि पातड़ां, समाना, पटियाला, नाभा, राजपुरा, फतेहगढ़ साहिब, अमलोह, तलवंडी साबो, अबोहर, मलोट, बठिंडा, गिद्दड़बाहा, फाजिल्का, रामपुरा फूल, जैतू, मुक्तसर, जलालाबाद, बस्सी पठाना, खन्ना, पायल, खमानों, लुधियाना ईस्ट, चमकौर साहिब घना कोहरा रहेगा। इसके अलावा समराला, रूप नगर, बलाचौर, बाघा पुराना, फरीदकोट, मोगा, फिरोजपुर, जीरा, शाहकोट, पट्टी, सुल्तानपुर लोधी,तरनतारन, खडूर साहिब, निहाल सिंहवाला, रायकोट, जगराओं, लुधियाना पश्चिम, फिल्लौर, नकोदर, फगवाड़ा, जालंधर I, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, आनंदपुर साहिब, गढ़शंकर, नंगल, होशियारपुर, बाबा बकाला, अमृतसर , बटाला, अजनाला, डेरा बाबा नानक, भुलत्थ, दसुआ, मुकेरियां, गुरदासपुर, पठानकोट, धार कलां शामिल है।