पंजाब में ठंड और कोहरे का डबल अटैक..11 जिलों में शीत लहर का अलर्ट

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पहाड़ो पर हो रही बर्फबारी का असर पंजाब में भी देखने को मिल रहा है। पंजाब (Punjab) में इन दिनों कोहरा और ठंड लोगों को कंपा रहे हैं। आज 11 जिलों में घने कोहरे (Fog) और शीत लहर का अलर्ट मौसम विभाग (IMD) ने जारी किया है। 80 स्थानों पर हालात काफी खराब हो गए हैं। यहां इतना घना कोहरा है कि दिनचर्या के कार्य प्रभावित हैं। राज्य में 24 घंटे में तापमान गिरा है और इससे ठंड भी चरम पर है।
ये भी पढ़ेंः पूर्व अकाली मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया पर SIT का शिकंजा

Pic Social Media

वहीं दूसरी ओर पंजाब सरकार (Punjab Government) ने कोहरे और सर्दी के चलते सुविधा केंद्रों के समय में बदलाव किया है। अब सेवा केंद्र सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक खुलेंगे। फिलहाल समय में बदलाव 10 जनवरी तक के लिए ही किया गया है। वही, मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि ऐसे हालातों में जरूरी हो तभी घर से निकले । साथ ही घर से बाहर निकलते समय चेहरा को ढकें रहें और गाड़ी की फॉग लाइट का उपयोग करें, जिससे किसी भी तरह की दिक्कत न उठानी पडे़।

इन जिलों के लिए कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार सीमावर्ती जिले अमृतसर (Amritsar), तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और मोहाली में घने कोरे और भयंकर ठंड पड़ने की संभावना है। जबकि पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, बरनाला के लिए मौसम विभाग ने अरेंज अलर्ट जारी किया है। अरेंज कोई राहत वाली खबर नहीं है। इन जिलों में घनी धुंध रहेंगे, हालांकि ठंड थोड़ी कम हो सकती है।

मछली पालकों को सावधान रहने की सलाह

इसके साथ ही मछली पालन विभाग ने इस काम में जुटे में लोगों व किसानों को जल जीवों की खास देखभाल के लिए भी एक एडवाइजरी जारी की है। मछली पालने वालों को तालाबों में पानी का स्तर 6-7 फुट रखने और तापमान के हिसाब से ही खुराक देने की बात कही गई है। उत्पादकों को अपने फार्म में ऑक्सीजन की गोलियां भी रखनी होगी।

104 नंबर पर मिलेगा हर बीमारी का इलाज

राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में भी लोगों की सुविधा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। फ्लू कॉर्नर बनाए गए हैं। इसके साथ ही लोगो को सलाह दी गई है कि अगर उन्हें किसी तरह की दिक्कत आ रही है और तुरंत डॉक्टरी से परामर्श लें अगर वह ऐसा करना चाहते हैं तो वह सेहत विभाग की मेडिकल हेल्पलाइन 104 पर कॉल कर सकते है। यह टोल फ्री नंबर है, इस नंबर पर विभाग द्वारा उन्हें सारी जानकारी मुहैया करवाई जाएगी। नंबर 24 घंटे सेवा में रहता है।