नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कई सारे ऐसे टिप्स बताए गए हैं, जिन्हें यदि आप अपनाते हैं तो घर में आने वाली तमाम परेशानियां जड़ से खत्म हो जाती हैं। साथ ही हम आपको आज कुछ ऐसी चीजों के बारे में भी बताएंगे, जिन्हें आपको भूलकर भी दान नहीं करना चाहिए। वरना ये आपकी तिजोरी को पूरी तरह से खाली कर देती हैं।
माचिस
वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो, माचिस कभी भी किसी को मुफ्त में नहीं देना चाहिए, भले सामने वाले से आप 1 ही रुपए क्यों न लें, लेकिन गलती से भी माचिस किसी को भी मुफ्त में न दें। क्योंकि इसका सीधे तौर पर संबंध अग्रि से होता है, तो ऐसा करने पर घर में लड़ाई – झगड़ा बढ़ सकता है।
PIC-Social Media
रुमाल
आमतौर में रुमाल हम लोगों को यूं ही दे देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि वस्तु शास्त्र के मुताबिक, रुमाल भी किसी व्यक्ति से बिना पैसों के न तो लेना चाहिए और न ही उन्हें देना चाहिए। ऐसा करने पर व्यक्ति के लड़ाई – झगड़े बढ़ सकते हैं। वहीं, जीवन में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं।
PIC-Social Media
दही
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, दही एक ऐसा पदार्थ है जिसे किसी से बिना पैसे के न तो लेना चाहिए और न ही देना चाहिए। दही मुफ्त में लेने से घर में अशांति का माहौल आता है।
यह भी पढ़ें: घर में हो रही है ये समस्याएं तो हो जाएं सतर्क, वरना हो जाएगी तिजोरी खाली
PIC-Social Media
काला तिल
वास्तु शास्त्र में उल्लेखित है कि बिना पैसों के न तो किसी को भी काले तिल लेना चाहिए और न ही देना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काले तिल का संबंध राहु केतु के साथ शनि ग्रह से भी माना गया है। यदि कोई व्यक्ति काला तिल देता है, तो उसे अपने जीवन में अनावश्यक चीजों को झेलना पड़ता है, पैसों की बर्बादी शुरू हो जाती है।
यह भी पढ़ें: गलती से भी इस दिशा में सिर रखकर ना सोएं
PIC-Social Media