Dog Attack: पांच आवारा कुत्तों ने एक 6 साल के बच्चे पर हमला कर दिया।
Dog Attack: महाराष्ट्र के डोंबिवली में आवारा कुत्तों (Stray Dogs) का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। बता दें कि सुबह करीब 10:30 बजे मोठागांव (Mothgaon) इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें पांच आवारा कुत्तों ने एक 6 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में रिकॉर्ड हो गई, जिसके वीडियो ने लोगों को सिहरन पैदा कर दी। देखिए वीडियो…
पहले पैर पर किया हमला, फिर घसीटने लगे
आपको बता दें कि कुत्ते (Dogs) ने सबसे पहले बच्चे के पैर को काटा। डर के कारण बच्चा जमीन पर गिर गया। इसके बाद चार और कुत्ते वहां आ धमके और उन्होंने बच्चे के हाथ-पैर को जगह-जगह से काट डाला। एक कुत्ते ने तो उसकी पतलून मुंह में दबाकर उसे घसीटना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ेंः MNC Job: सॉफ्टवेयर इंजीनियर को लाखों का पैकेज, लेकिन बकवास बताकर ठुकराया

राहगीर ने बचाई जान
बच्चा लगातार चीखता-चिल्लाता रहा। उसी समय एक राहगीर उधर से गुजरा और उसने पूरी घटना देखी। उसने तुरंत पत्थर फेंककर कुत्तों को भगाया और किसी तरह बच्चे को उनके चंगुल से बचाया। लेकिन तब तक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो चुका था और चलने की हालत में भी नहीं था।
घटना सीसीटीवी में कैद
पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में रिकॉर्ड हो गई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इलाके में आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बावजूद इसके, नगरपालिका का स्वास्थ्य विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
ये भी पढ़ेंः Air India Plane Crash: हां मैंने क्रैश करवाया प्लेन, लड़की का खतरनाक कबूलनामा!
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
नागरिकों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद काफी गुस्सा और डर का माहौल है।

