Vastu Tips: आम के पत्तों को सनातन धर्म में बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। मान्यता अनुसार आम के पत्तों के उपायों को अपनाने से हर तरह के वास्तु दोष ( Vastu Dosh) दूर हो जाते हैं। साथ ही मां लक्ष्मी जी का आशीर्वाद मिलता है और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। वहीं, वास्तु शास्त्र ( Vastu Shastra) में भी आम के पत्तों का खुलकर जिक्र किया गया है। ऐसे में जानिए इन 4 उपायों के बारे में:
सनातन धर्म में क्यों माना जाता है आम के पत्तों को खास:
कर्ज की परेशानी को दूर करने के लिए करता है मदद
अगर आप लंबे समय से कर्ज की परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो 11 आम के पत्तों को लेकर कच्चे सूत से बांध लें और फिर इसे शहद में डूबो के रख दें। मान्यता अनुसार इस खास उपायों को अपनाने से कर्ज की समस्या से मुक्ति मिल जाती है।
घर के मुख्य दरवाजे से लटकाएं
आम के पत्तों को घर के मुख्य दरवाजे पर लटकाने से परिवार को बुरी नजर नहीं लगती है, ऐसा माना जाता है। इसके अलावा हर तरह की नकारात्मक ऊर्जा भी दूर हो जाती है और घर में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।
घर में जल का करें छिड़काव
पूजा के समय आम के पत्तों से घर का छिड़काव करें। वास्तु शास्त्र अनुसार ऐसा करने से इंसान को आर्थिक लाभ मिलता है और हर तरह की आर्थिक तंगी दूर हो जाती है।
यह भी पढ़ें: Mangalwar Ke Upay: मंगलवार को व्रत रखकर ऐसे करें हनुमान जी की पूजा, शनि दोष से मिलेगा लाभ
भगवान हनुमान जी को आम होते हैं बेहद प्रिय
भगवान हनुमान जी को आम बेहद प्रिय होते हैं। आम के पत्तों से घर में हल्दी और चावल से जय श्री राम लिखने से उसे भगवान हनुमान जी को अर्पित कर दें। मान्यता अनुसार ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा सदैव बनी रहती है।