1.5 टन के AC पर 25 हजार रुपए का डिस्काउंट..पढ़िए काम की खबर

Trending बिजनेस
Spread the love

Daikin 1.5 Ton Split AC: अगर आप अपने घर के लिए एक नया एयर कंडीशनर (Air Conditioner) लेना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है। आपके लिए Daikin 1.5 Ton Split AC कूलिंग के लिहाज से अच्छा ऑप्शन साबित होता है। यह 1.5 टन वाले एयर कंडीशनर पर इस समय ग्राहकों को 25 हजार रुपए का तगड़ा डिस्काउंट ऑफर (Discount Offer) दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ेः Gold Loan: लेना चाहते हैं गोल्ड लोन तो काम की खबर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

गर्मियों के मौसम में एसी की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप भी कोई नया एसी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम डिस्काउंट ऑफर्स की जानकारी देने वाले हैं। इसकी मदद से आपको Daikin 1.5 Ton Split AC खरीदने में काफी आसानी होगी और साथ ही बंपर डिस्काउंट भी मिलने वाला है।

इसे डिस्काउंट के बाद 35,990 रुपए में खरीद सकते हैं

इस एसी की MRP 58,400 रुपए है और आप इसे डिस्काउंट के बाद 35,990 रुपए में खरीद सकते हैं। 1.5 टन होने की वजह से आपको कूलिंग भी काफी अच्छी मिलेगी। लेकिन आपको पहले ही बता दें कि ये डिस्काउंट अमेजन या फ्लिपकार्ट जैसी साइट पर नहीं मिल रहा है। महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स की तरफ से प्रोडक्ट पर आपको डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही इस पर आपको फास्ट डिलीवरी ऑप्शन भी मिल रहा है।

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

1 दिन का डिलीवरी ऑप्शन मिल रहा

आप चाहें तो प्रोडक्ट को खुद जाकर भी ला सकते हैं। दिल्ली के राजा गार्डन में ये प्रोडक्ट उपलब्ध है। साथ ही 1 दिन का डिलीवरी ऑप्शन (Delivery Option) भी आपको दिया जा रहा है। क्योंकि फास्ट डिलीवरी आपको दी जा रही है। इस एसी की खासियत है कि ये कॉपर कंडेंसर के साथ आता है। यानी आपको ज्यादा चिंता करने की भी जरूरत नहीं है। कॉपर कंडेंसर की खासियत होती है कि ये कूलिंग अच्छी करता है और इसे रिपेयर भी करवाया जा सकता है।

PCB की 5 साल की वारंटी

यह कंपनी (Company) की तरफ से प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी दी जा रही है। इसके अलावा PCB की 5 साल की वारंटी दी जाती है। कंप्रेसर की 10 साल वारंटी मिलती है। यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। साथ ही कूलिंग के लिहाज से भी ये प्रोडक्ट काफी अच्छा साबित होता है। इसके अलावा इसकी खासियत है कि इंडोर यूनिटा काफी साइलेंट होती है।